नए पोस्टर में Saif का दिखा दमदार लुक, फैंस की मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया

सैफ अली खान की नई फिल्म Jewel Thief The Heist Begins का फैंस को बेसब्री से इंतजार.;

Update: 2025-04-03 11:14 GMT
नए पोस्टर में Saif का दिखा दमदार लुक, फैंस की मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया
  • whatsapp icon

सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म Jewel Thief: The Heist Begins का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है और इसे लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. हाल ही में नेटफ्लिक्स इंडिया ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया, जिसमें सैफ अली खान इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि उनके चेहरे पर हीरे (डायमंड) की छाया बनी हुई है, जो फिल्म की थीम को परफेक्टली दर्शाता है.

नेटफ्लिक्स इंडिया ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, दुनिया उनके पीछे है, लेकिन वो हमेशा एक कदम आगे हैं. Jewel Thief देखें, 25 अप्रैल से सिर्फ Netflix पर. फिल्म के पोस्टर को देखकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं और कमेंट सेक्शन में जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं. Netflix ने ये बम फोड़ दिया. ये फिल्म आउटस्टैंडिंग होने वाली है. सिर्फ इस एक पोस्टर से लग रहा है कि मूवी जबरदस्त होगी. हीरा सैफ के साथ सेफ है. सैफ अली खान ने फिल्म पर क्या कहा?

सैफ अली खान ने फिल्म को लेकर कहा था, सिद्धार्थ आनंद के साथ काम करना हमेशा घर जैसा लगता है. वो एक्शन, स्टाइल और कहानी को बेहतरीन ढंग से मिक्स करते हैं. इस फिल्म में हमने कुछ नया करने की कोशिश की है और ये एक धमाकेदार एक्सपीरियंस रहा. साथ ही जयदीप अहलावत जैसे शानदार अभिनेता के साथ स्क्रीन शेयर करना और भी एक्साइटिंग था.

फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट

फिल्म में सैफ अली खान के साथ जयदीप अहलावत, कुणाल कपूर और निकिता दत्ता अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फरवरी में रिलीज हुए टीजर में दिखाया गया था कि सैफ और जयदीप के किरदार एक कीमती हीरा अफ्रीकन रेड सन चुराने के मिशन पर हैं.

क्या सैफ फिर साबित करेंगे खुद को हीरो ऑफ हीस्ट?

सैफ अली खान पहले भी रेस और अजनबी जैसी फिल्मों में अपनी स्टाइलिश और स्मार्ट चोर की भूमिकाओं से दर्शकों को इंप्रेस कर चुके हैं. अब देखने वाली बात होगी कि Jewel Thief: The Heist Begins में उनका परफॉर्मेंस कितना धमाकेदार होता है.

Tags:    

Similar News