Salman Khan ने Rashmika Mandanna के लिए किया ये काम, एक्ट्रेस ने कहा- मैं बीमार थी

Sikandar Movie Update: रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने फिल्म सिकंदर (Sikandar) में सलमान खान (Salman Khan) के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया.;

Update: 2024-12-12 08:37 GMT

Rashmika Mandanna Upcoming Movie: रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) की सक्सेस को लेकर काफी आनंद ले रही हैं. अपनी इस फिल्म की सक्सेस को लेकर एक्ट्रेस कई जगह इंटरव्यू देती दिखाई दे रही हैं साथ ही अपने आने वाली फिल्म को लेकर भी कई एक्सपीरियंस शेयर करती दिख रही हैं. इसी के साथ एक्ट्रेस सलमान खान (Salman Khan) के साथ अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर (Sikandar) की शूटिंग में काफी बिजी चल रही हैं. इससे पहले उन्होंने ये भी शेयर किया था कि वो सलमान खान (Salman Khan News) के साथ फिल्म करने को लेकर काफी घबराई हुई थीं.

इंटरव्यू में सलमान खान (salman Khan Upcoming Movie) के साथ काम करने को लेकर उन्होंने कई खुलासे किए. इंटरव्यू में बताया कि, सलमान (Salman Khan Sikandar) के साथ फिल्म करना ये बिल्कुल एक सपने के सच होने जैसा है. वो बहुत खास हैं मेरे लिए और बहुत जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं. जब हम शूटिंग कर रहे थे तो सेट पर मेरी तबीयत ठीक नहीं थी. जैसे ही उन्हें इसके बारे में पता चला. उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं ठीक हूं और उन्होंने किसी एक की ड्यूटी लगा दी कि वो मुझे खाना, गर्म पानी और सब कुछ टाइम से दें.

उन्होंने आगे कहा, वो सच में आपका ख्याल रखते हैं और आपको स्पेशल फील कराते हैं. मेरा मतलब है. वो देश के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं, लेकिन वो बहुत विनम्र और जमीन से जुड़े हुए हैं. फिल्म के बारे में बात करते हुए बताती हैं कि मैं सिकंदर (Sikandar Release Date) को लेकर सच में बहुत एक्साइड हूं. ये मेरे लिए एक बहुत ही खास फिल्म होने वाली है और मैं अपने फैंस को देखने का इंतजार नहीं कर सकती.

रश्मिका (Rashmika Mandanna Upcoming Movie) और सलमान (Salman) ने सिकंदर (Sikandar) के लिए हैदराबाद और मुंबई में शूटिंग की है. पुष्पा 2 (Pushpa 2 The Rule) की रिलीज के बाद रश्मिका (Rashmika Mandanna Song) ने आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) के साथ अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू कर दिया है, जिसका नाम थामा है. वो विक्की कौशल के साथ छावा (Chava) में भी नजर आएंगी.

Tags:    

Similar News