Salman Khan ने दी Bajrangi Bhaijaan 2 को हरी झंडी? लेखक ने बताया एक्टर का पॉजिटिव रिस्पॉन्स

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान और विजयेंद्र प्रसाद के बीच कई बार मीटिंग हो चुकी है और दोनों ने मिलकर एक मजबूत कहानी की रूपरेखा तैयार कर ली है.;

Update: 2025-04-28 08:45 GMT

फिल्म बजरंगी भाईजान 2 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान फिल्म की कहानी सुनकर काफी प्रभावित हुए हैं और सीक्वल पर काम शुरू हो चुका है. फेमस लेखक वी. विजयेंद्र प्रसाद ने खुलासा किया कि उन्होंने हाल ही में सलमान खान से मुलाकात की थी और बजरंगी भाईजान के सीक्वल का एक नया कहानी आइडिया शेयर किया. विजयेंद्र प्रसाद, जो मशहूर निर्देशक एस.एस. राजामौली के पिता भी हैं. बाहुबली और आरआरआर जैसी सुपरहिट फिल्मों की स्क्रिप्ट लिख चुके हैं.

एक इंटरव्यू में विजयेंद्र प्रसाद ने कहा, मैं पिछले ईद पर सलमान से मिला था. मैंने उन्हें एक लाइन सुनाई जो उन्हें पसंद आई. अब देखते हैं आगे क्या होता है. इस बयान से फैंस को उम्मीद है कि बजरंगी भाईजान 2 की घोषणा जल्द हो सकती है.

क्या है अब तक की प्रगति?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान और विजयेंद्र प्रसाद के बीच कई बार मीटिंग हो चुकी है और दोनों ने मिलकर एक मजबूत कहानी की रूपरेखा तैयार कर ली है. एक रिपोर्ट के अनुसार बजरंगी भाईजान 2 अब आधिकारिक रूप से डेवलपमेंट स्टेज में आ गई है. सलमान और विजयेंद्र प्रसाद के बीच हाल ही में एक मीटिंग हुई जिसमें एक कहानी पर चर्चा की गई, जो इस सीक्वल का आधार बन सकती है. इसके अलावा निर्देशक कबीर खान के साथ फिर से जुड़ने की भी बातचीत चल रही है. हालांकि, अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है.

बजरंगी भाईजान की कहानी क्या थी?

2015 में रिलीज हुई बजरंगी भाईजान का निर्देशन कबीर खान ने किया था. फिल्म में सलमान खान के साथ करीना कपूर खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और छोटी बच्ची हर्षाली मल्होत्रा ने काम किया था. ये कहानी एक 6 साल की गूंगी पाकिस्तानी बच्ची शाहिदा की थी, जो दिल्ली से पाकिस्तान लौटते समय अपनी मां से बिछड़ जाती है. सलमान खान का किरदार पवन कुमार चतुर्वेदी उस बच्ची को उसके घर पहुंचाने के मिशन पर निकलता है. फिल्म जबरदस्त हिट रही थी और 2015 की सबसे बड़ी कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक बनी थी.

Tags:    

Similar News