Salman Khan ने बताया क्यों उन्होंने Radhe के बाद कोई OTT फिल्म नहीं की

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म Sikandar के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो ईद 30 मार्च 2025 को रिलीज होने वाली है;

Update: 2025-03-28 12:45 GMT

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म Sikandar के प्रमोशन में बिजी हैं, जो इस ईद के मौके पर यानी 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि Radhe के बाद उन्होंने कोई भी OTT फिल्म क्यों नहीं की और साथ ही नीरज पांडे की वेब सीरीज Khakee: The Bengal Chapter पर भी अपनी राय दी.

क्यों नहीं किया सलमान ने OTT प्रोजेक्ट?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान का मानना है कि फिल्मों को थिएटर में देखने का अनुभव अलग ही होता है और यही वजह है कि उन्होंने Radhe के बाद कोई भी OTT प्रोजेक्ट साइन नहीं किया. मेरा मानना है कि थिएटर में फिल्में देखने का अलग ही मजा होता है. थिएटर इसलिए बनाए गए हैं ताकि लोग वहां जाकर फिल्में देख सकें. इससे हर किसी को फायदा होता है. चाहे वो थिएटर स्टाफ हो, कैंटीन में काम करने वाले हों या फिर किसान जो खाने-पीने का सामान उगाते हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि अच्छी फिल्में दर्शकों को थिएटर तक खींच लाती हैं, जैसे Chhaava, Jawan, Pushpa, और Animal ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. सलमान खान ने बताया कि उन्होंने नीरज पांडे की वेब सीरीज Khakee: The Bengal Chapter के कुछ सीन देखे और उन्हें ये काफी पसंद आई. इस सीरीज में जीत और प्रोसेनजीत चटर्जी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

फिल्म Sikandar की रिलीज डेट और स्टार कास्ट

सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर Sikandar में प्रतीक बब्बर, शर्मन जोशी, काजल अग्रवाल, अंजिनी धवन जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. ये फिल्म साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस की गई है और 30 मार्च 2025 को ईद के मौके पर रिलीज होगी. अगर आप सलमान खान के फैन हैं, तो Sikandar को थिएटर में देखने के लिए तैयार हो जाइए.

Tags:    

Similar News