Samantha Prabhu ने इन हिरोइन को कहा बेस्ट, रॉकस्टार का दिया खिताब

Samantha Ruth Prabhu ने पार्वती, नाजरिया नाजिम और साई पल्लवी जैसी एक्ट्रेस की तारीफ की है.;

Update: 2025-02-24 07:24 GMT

Samantha Ruth Prabhu ने पार्वती, नाजरिया नाजिम और साई पल्लवी जैसी एक्ट्रेस की तारीफ की है. उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म मां इंति बंगाराम और वेब सीरीज रक्त ब्रह्मांड पर भी खुलकर बात की. रक्त ब्रह्माण्ड में आदित्य रॉय कपूर और अली फजल हैं और इसका निर्देशन राही अनिल बर्वे ने किया है. सामंथा मां इंति बंगाराम फिल्म से निर्माता के रूप में भी अपनी शुरुआत करेंगी.

Samantha Ruth Prabhu हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक Ask Me फिल्टर को यूज करके अपने फैंस के साथ जुड़ी, जहां उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के साथ कई विषयों पर अपने विचार शेयर किए. किसी फैन ने जब सामंथा से हिरोइन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कई एक्ट्रेस का नाम लिया, जिनकी वो एक्टिंग से काफी खुश है और साथ ही हैरान भी. उन्होंने उनकी एक्टिंग की तारीफ भी की हैं.

उन्होंने Ullozhukku में उनके किरदार के लिए पार्वती थिरुवोथु, Sookshmadarshini के लिए नाजरिया नाजिम और Amaran के लिए साई पल्लवी की तरीफ के पुल बांध दिए. इसके अलावा उन्होंने Jigra के लिए आलिया भट्ट और CTRL के लिए अनन्या पांडे की तारीफ की. सामंथा ने ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट के कलाकारों का भी नाम किया, जिसमें कानी कुसरुति और दिव्या प्रभा शामिल हैं और ये भी शेयर किया कि वो कुछ नामों से चूक गई होंगी और इन एक्ट्रेस को में रॉकस्टार कहूंगी.

Citadel एक्ट्रेस ने कल भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने के दौरान सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर की थी. वर्क फ्रंट की बात करें तो सामंथा अपनी आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी बिजी चल रही हैं. वो फिल्म मां इंति बंगाराम और रक्त ब्रह्माण्ड वेब सीरीज में नजर आएंगी. आपको बता दें, रक्त ब्रह्माण्ड एक एक्शन वेब सीरीज है. इस सीरीज में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर, अली फजल और वामीका गब्बी नजर आएंगे. दूसरी ओर वो फिल्म मां इंति बंगाराम से निर्माता के रूप में अपनी शुरुआत करने के लिए भी तैयार हैं. फिल्म की घोषणा उनके जन्मदिन 28 अप्रैल 2024 में पोस्टर के साथ की गई थी.

Tags:    

Similar News