Tiger Shroff के साथ जबरदस्त एक्शन में नजर आएंगे Sanjay Dutt, दिखा उनका स्वैग

संजय दत्त सेट पर अपने स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे हैं.;

Update: 2025-04-10 10:44 GMT

संजय दत्त की एंट्री ने Baaghi फ्रेंचाइजी को और भी ज्यादा दमदार बना दिया है. हाल ही में एक एक्सक्लूसिव वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ है, जिसमें संजय दत्त सेट पर अपने स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे हैं. वो अपनी आने वाली एक्शन-थ्रिलर Baaghi 4 की शूटिंग करते दिखते हैं, जिसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी लीड रोल में हैं.

सेट से मिला पहला लुक

7 अप्रैल 2025 को संजय दत्त को Baaghi 4 के सेट पर देखा गया. वीडियो में वो अपनी टीम से बातचीत करते हुए नजर आते हैं और उनका लुक देख कर साफ पता चलता है कि वो एक इंटेंस किरदार निभा रहे हैं. उनके कॉस्ट्यूम्स और एटिट्यूड से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि फिल्म में उनका रोल कुछ हटकर होने वाला है. संजय दत्त का पोस्टर और लुक. साल 2024 में जब Baaghi 4 का पहला पोस्टर सामने आया था, तो उसमें संजय दत्त खून से लथपथ, एक महिला के शव को उठाए हुए नजर आ रहे थे. पोस्टर में टैगलाइन थी, हर आशिक होता है विलेन. इसने साफ कर दिया कि फिल्म में उनका किरदार एक बदले की आग में जल रहा है.

टाइगर श्रॉफ का नया अवतार

टाइगर श्रॉफ का भी एक धांसू पोस्टर रिलीज किया गया था जिसमें वो टॉयलेट सीट पर बैठे हैं, एक हाथ में कुल्हाड़ी और दूसरे हाथ में शराब की बोतल लिए हुए. पोस्टर की टैगलाइन थी. इस बार, वो वैसा नहीं है जैसा पहले था और कैप्शन में लिखा था A darker spirit, a bloodier mission. ये पोस्टर साफ इशारा करता है कि टाइगर इस बार और भी खतरनाक अवतार में दिखेंगे.

Tags:    

Similar News