7 महीने की मेहनत, लेकिन अब भी रिलीज का कोई अता-पता नहीं, क्यों नहीं मिल पा रही रिलीज डेट
क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की जिंदगी पर आधारित अनुष्का शर्मा की अपकमिंग फिल्म Chakda Xpress की रिलीज काफी समय से रुकी हुई है.;
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की अपमकिमंग और कमबैक फिल्म Chakda Xpress जो भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है. ये फिल्म लंबे समय से रिलीज होने के लिए लटकी हुई है. इसे नेटफ्लिक्स पर अक्टूबर 2023 में रिलीज किया जाना था, लेकिन अब तक इसका कोई अपडेट नहीं है. फिल्म नेटफ्लिक्स और Clean Slate Filmz के सहयोग से बनाई जा रही थी, लेकिन इनके बीच का करार खत्म होने के बाद फिल्म की रिलीज अनिश्चितकाल के लिए रोक दी गई थी.
फिल्म Chakda Xpress का निर्देशन प्रोसित रॉय ने किया है और इसकी कहानी अभिषेक बनर्जी ने लिखी है. फिल्म का उद्देश्य झूलन गोस्वामी की सिर्फ खेल उपलब्धियों को ही नहीं, बल्कि उनके साहस, संघर्ष और हौसले को भी दिखाना था. फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2020 में शुरू होने वाली थी, लेकिन COVID-19 महामारी अनुष्का की प्रेग्नेंसी एक निर्माता का प्रोजेक्ट छोड़ना और प्रोसित रॉय का Paatal Lok पर काम करने के कारण ये बार-बार टलती रही. नेटफ्लिक्स ने बाद में इसे अपने प्लेटफार्म के लिए एक नई तीन-एक्ट संरचना में ढाला, ताकि इसे OTT दर्शकों के लिए बेहतर तरीके से पेश किया जा सके. अनुष्का ने मां बनने के बाद सात महीने की कड़ी ट्रेनिंग ली थी, ताकि वो झूलन गोस्वामी की भूमिका के साथ न्याय कर सकें.
प्रतीक शाह ने फिल्म की सिनेमैटोग्राफी की है, जिसमें हैंड-हेल्ड कैमरा तकनीक का उपयोग करके एक रॉ और इमर्सिव अनुभव देने की कोशिश की गई है. फिल्म में कुछ मेटा एलिमेंट्स भी जोड़े गए हैं, जहां झूलन गोस्वामी चौथी दीवार तोड़कर दर्शकों से सीधे संवाद करती हैं और महिला क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर विचार करती हैं. मनीष मित्तल, फिल्म के एडिटर, ने बताया कि फिल्म ने पारंपरिक स्पोर्ट्स ड्रामा से हटकर एक अनोखा अंदाज अपनाया है. भारत और यूके के असली स्टेडियम्स में 62 दिनों की कड़ी शूटिंग के बाद फुटेज को संकलित किया गया.
रिलीज पर अनिश्चितता क्यों?
हालांकि नेटफ्लिक्स ने Chakda Xpress का एक टीजर रिलीज किया था, लेकिन वो असल में कोविड से पहले का लुक टेस्ट था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म लगभग पूरी हो चुकी थी और सिर्फ कुछ VFX शॉट्स बाकी थे. लेकिन नेटफ्लिक्स और Clean Slate Filmz के बीच साझेदारी खत्म होने के बाद इसकी रिलीज अटक गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिएटिव मतभेद और बजट की दिक्कतें भी इस देरी का कारण हैं, हालांकि इस पर आधिकारिक बयान अब तक नहीं आया है.