'मैं नहीं नहाता' गौरी खान की डांट से शुरु होता है उनका दिन, Shahrukh Khan ने बताई सच्चाई
शाहरुख खान ने 90 के दशक में फरीदा जलाल के साथ एक इंटरव्यू के दौरान ररिवार के दिन न नहाने का किस्सा शेयर किया.;
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) हिंदी सिनेमा के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक हैं, जिनकी पॉपुलैरिटी सभी एज ग्रुप में देखी जाती है. इसके अलावा उनके कई को-स्टार फिर चाहे वो एक्टर हो या एक्ट्रेस दोनों अक्सर उनके फेवरेट परफ्यूम के बारे में कई बार बात करते हुए दिखाई दिए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किंग खान रविवार वाले दिन नहीं नहाते? हां, आपने उसे सही पढ़ा है!
90 के दशक का एक इंटरव्यू वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें शाहरुख खान ये बताते हैं कि उनकी रविवार की सुबह उनकी पत्नी गौरी खान की डांट से शुरू होती है. साथ ही उन्होंने इस इंटरव्यू में ये भी बताया कि वो रविवार वाले दिन नहीं नहाते. फरीदा जलाल के इंटरव्यू में शाहरुख खान ने बताया, अगर अगले दिन रविवार है तो मैं रात को देर से सोता हूं. मेरे दिमाग में ये होता है कि सुबह देर से उठना है.
आगे बताते हैं, फिर सुबह उठते ही मैं सबसे पहले गौरी खान से डांट सुनता हूं. फिर ये बताता हूं पिछले 6 दिनों में मैंने कितना काम किया है. घर में कितना कम समय दिया है. मुझे बिल्कुल भी समय नहीं दिया. फिर जब मैं ये कहता हूं गौरी मैं बहुत थक गया हूं, ये सुनने को मिलता है कुछ नहीं! फिर जब गौरी डांटना बंद कर देती हैं तो मैं उनकी खूब तारीफ करने लगता हूं. मैं गौरी को कहता हूं कि तुम कितनी खूबसूरत हो.
उन्होंने आगे बताया, मैं हफ्ते में एक दिन बिल्कुल नहीं नहाता. वो दिन है रविवार. मैं बेड पर रेस्ट करता हूं. टीवी ऑन होता है. फिर मैं एक फिल्म देखता हूं. उसके बाद अपने कुत्ते चेवबाका को नहलाता हूं. उसके साथ खेलता हूं. दिन में मेरे दोस्त घर आ जाते हैं उनके साथ टाइम स्पेंड करता हूं. फिर रात में गौरी और मैं क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं. अपनी- अपनी बातें शेयर करते हैं.