Shahid Kapoor ने Farzi 2 के लिए ली भारी फीस, उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी रकम!

फैंस को बेसब्री से इंतजार है शाहिद कपूर की फर्जी 2 का जो साल 2026 के दूसरे हिस्से में रिलीज होने की उम्मीद है.;

Update: 2025-05-10 08:12 GMT
Shahid Kapoor Farzi 2

फिल्म फर्जी 2 का इंतजार कर रहे शाहिद कपूर के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. ये ये शो 2026 के दूसरे भाग में रिलीज होने की उम्मीद है, लेकिन उससे भी ज्यादा हैरान कर देने वाली बात है. इस सीरीज के लिए शाहिद कपूर की फीस. शाहिद कपूर ने 2023 में ओटीटी की दुनिया में फर्जी के साथ कदम रखा था. राज और डीके द्वारा निर्देशित ये शो बेहद फेमस हुआ था. अब फर्जी 2 की तैयारियां जोरों पर हैं और खबर है कि इस बार शाहिद कपूर को इस सीरीज के लिए 45 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम मिल रही है. ये उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी फीस है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आमतौर पर शाहिद कपूर एक फिल्म के लिए 25 से 30 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं, लेकिन फर्जी एक डिजिटल शो है और ओटीटी प्लेटफार्म के लिए उनकी फीस अलग होती है. इसी कारण इस बार उनकी फीस में भारी इजाफा हुआ है.

फर्जी 2 की शूटिंग और कहानी की झलक

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राज और डीके इस साल दिसंबर 2025 से फर्जी 2 की शूटिंग शुरू करेंगे. फिलहाल वो अपनी मौजूदा फिल्म रक्त ब्रह्मांड की शूटिंग में बिजी हैं. शूटिंग पूरी होते ही फर्जी 2 का प्री-प्रोडक्शन कार्य शुरू कर दिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फर्जी 2 में एक जबरदस्त फेस-ऑफ देखने को मिलेगा, जिसमें शाहिद कपूर, विजय सेतुपति, और के के मेनन आमने-सामने होंगे. शो का प्रीमियर 2026 के दूसरे भाग में अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा.

आने वाले प्रोजेक्ट्स

फिल्म फर्जी 2 के अलावा शाहिद कपूर इन दिनों विशाल भारद्वाज की फिल्म अर्जुन उस्तरा की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ त्रिप्ती डिमरी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की अंतरराष्ट्रीय शूटिंग मई के मध्य से जॉर्जिया में शुरू होगी और जून तक इसे पूरा करने की योजना है. ये गैंगस्टर एक्शन फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली है.

Tags:    

Similar News