Shark Tank India Season 4: शो की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन से देख पाएंगे नए Startups की लिस्ट

New Show: नए साल में शार्क टैंक इंडिया का चौथा सीजन (Shark Tank India Season 4) शुरू होने वाला है. शार्क टैंक इंडिया के अभी तक 3 सीजन आ चुके हैं;

Update: 2024-12-24 04:32 GMT

Shark Tank Season 4 Release Date: नया साल और शार्क टैंक इंडिया का चौथा सीजन (Shark Tank India Season 4) ये कॉम्बिनेशन काफी दिलचस्प है. इस फेमस टीवी शे के अब तक 3 सीजन आ चुके हैं और लोग चौथे सीजन अपने रिलीज होना का इंतजार कर रहा है. फैंस इस सीजन के लिए काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अगले महीने आप इस शो को देख पाएंगे. ये शो एक बार फिर बिजनेस के नए-नए आइडियाज और कॉन्सेप्ट, इन्वेस्टमेंट को लेकर आप सभी के सामने आने वाला है. आपको बता दें, शार्क टैंक इंडिया का 4 सीजन 6 जनवरी से टेलीकास्ट कर दिया जाएगा.

Full View

शार्क टैंक इंडिया के सीजन 4 में आप देश भर से नए स्टार्टअप को आगे बढ़ते देखेंगे. हाल ही में शार्क टैंक इंडिया की तरफ से उसका एक ट्रेलर शेयर किया गया है, जिसमें ये देखा जा रहा है कि इस बार कौन-कौन से नए स्टार्टअप (Startup) आपको शार्क से फंडिंग (Funding) मांगते दिखाई देंगे. वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, 'एक आइडिया, दो पिचर्स और शार्क टैंक इंडिया में एक निवेश ने इस कंपनी को 3 साल में 10 करोड़ से 400 करोड़ तक पहुंचा दिया. इस बार शार्क टैंक सीजन 4 आपके लिए ऐसी कई कहानियां लेकर आ रहा है. जो 6 जनवरी 2025 से सोनी लिव पर टेलीकार्ट होगी.

आपको बता दें, शार्क टैंक इंडिया अमेरिकी शो की इंडियन फ्रेंचाइजी है. जिसे हिंदी वर्जन में बनाया गया, लेकिन ये बात तो साफ है इस शो को इंडिया में काफी पसंद किया जाता है और कई लोग उनकी कहानी से काफी मोटिवेट भी होते हैं. बस अब ये देखने वाली बात है कि इस शो में लोगों को क्या नए- नए आइडिया सुनने और देखने को मिलते हैं. खैर ये तो शो को देखने के बाद ही पता लग सकता है.

Tags:    

Similar News