Sooraj Barjatya की फिल्म में Ayushmann Khurrana के रोमांस करेंगी Sharvari, इसी साल शुरु होगी शूटिंग

सालों में सूरज बरजात्या ने हिंसी सिनेमा के टैलेंटेड एक्टर्स के साथ काम किया है और अब शारवरी को सूरज बरजात्या की हीरोइन बनने का मौका मिला है.;

Update: 2025-02-20 12:13 GMT

Sooraj Barjatya ने अपनी नई लव स्टोरी के लिए आयुष्मान खुराना को साइन किया है. ये अनटाइटल्ड फिल्म सबसे अलग प्रेम कहानी होगी, जो परिवारों के बैकग्राउंड में सेट है और फिल्ममेकर आयुष्मान की हिरोइन को कास्ट करने की प्रक्रिया में थे. कास्टिंग की प्रक्रिया कुछ समय से चल रही थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सूरज बरजात्या ने इस अनटाइटल्ड लव स्टोरी के लिए शारवरी को लीड एक्ट्रेस के रूप में चुना है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शारवरी सूरज बरजात्या की अगली फिल्म में शारवरी लीड रोल की भूमिका निभाएंगी. सूरज बरजात्या ने सालों से माधुरी दीक्षित, भाग्यश्री, करीना कपूर, अमृता राव, और करिश्मा कपूर से लेकर हिंदी सिनेमा में टैलेंटेड एक्टर्स के साथ काम किया है. अब वो शारवरी को भी सूरज बरजात्या की हीरोइन बनने का मौका मिला है. इंडस्ट्री पिछले साल से शारवरी के बारे में पॉजिटिव है और एक फेमस निर्देशक जैसे सूरज बरजात्या का उन्हें अपनी फिल्म की हीरोइन के रूप में चुनना ये सबसे बड़ी मंजूरी है कि शारवरी अब अच्छी नई अभिनेत्रियों में से एक हैं.

इस फिल्म में आयुष्मान और शारवरी की कास्टिंग के बाद बड़े पर्दे पर एक फ्रेश जोड़ी देखने को मिलेगी. सूरज बरजात्या की अगली फिल्म आयुष्मान और शारवरी की पहली बार साझेदारी को अलग बनाता है और दोनों ही टैलेंटेड स्टार हैं. सूरज बरजात्या अपनी फिल्मों की कास्टिंग को लेकर बहुत खास हैं और अब जब लीड जोड़ी फिक्स हो चुकी है. तो वो एक शानदार एंसेंबल कास्ट को ऑन बोर्ड लाने पर काम करेंगे.

आयुष्मान खुराना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही सारा अली खान के साथ छोटी सी बात के रीमेक में नजर आने वाले हैं, इसके अलावा उनके खाते में हॉरर कॉमेडी थामा है. वहीं शार्वरी वाघ आलिया भट्ट के साथ अल्फा में दिखाई देगी.

Tags:    

Similar News