शिल्पा-राज पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर बिजनेस के नाम पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगा है. EOW ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.;
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति, बिजनेसमैन राज कुंद्रा, एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. इस बार मामला किसी फिल्म या पर्सनल लाइफ से जुड़ा नहीं, बल्कि 60 करोड़ रुपये से अधिक की कथित धोखाधड़ी का है. दोनों के खिलाफ मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. इसमें एक अज्ञात व्यक्ति को भी आरोपी बनाया गया है.
मामला क्या है?
आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के अनुसार, मुंबई के बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने शिकायत दर्ज कराई है कि 2015 से 2023 के बीच उनसे 60.48 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई. यह रकम शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की उस समय की कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड के लिए बिजनेस एक्सपेंशन के नाम पर ली गई थी. लेकिन आरोप है कि इस धनराशि का इस्तेमाल बिजनेस में न कर, व्यक्तिगत खर्चों में किया गया.
कोठारी का कहना है कि वह 2015 में एक एजेंट, राजेश आर्य, के जरिए शिल्पा और राज के संपर्क में आए थे. उस वक्त दोनों बेस्ट डील टीवी के डायरेक्टर थे और शिल्पा शेट्टी के पास कंपनी के 87% से अधिक शेयर थे. राजेश आर्य ने कंपनी के लिए 12% वार्षिक ब्याज दर पर 75 करोड़ रुपये का लोन मांगा था, लेकिन टैक्स बचाने के लिए इसे निवेश के रूप में दिखाने का सुझाव दिया गया. एक बैठक के बाद यह डील फाइनल हुई और वादा किया गया कि पैसा समय पर लौटा दिया जाएगा.
लोन और गारंटी
शिकायत के अनुसार, कोठारी ने इस डील के तहत 60.48 करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी, साथ ही 3.19 लाख रुपये स्टांप ड्यूटी के रूप में चुकाए. अप्रैल 2016 में शिल्पा शेट्टी ने कोठारी को पर्सनल गारंटी भी दी थी. लेकिन कुछ महीनों बाद, सितंबर 2016 में, उन्होंने कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया. इसके तुरंत बाद कंपनी के खिलाफ 1.28 करोड़ रुपये के दिवालियेपन का मामला सामने आया.
कोठारी का आरोप है कि कई बार पैसा वापस मांगने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. उनका कहना है कि शिल्पा और राज ने 2015-2023 के दौरान साजिश रचकर बिजनेस के नाम पर धनराशि मांगी और उसे निजी उपयोग में खर्च कर दिया.
शिल्पा-राज की ओर से सफाई
इस मामले पर शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के वकील, प्रशांत पाटिल, ने सभी आरोपों का खंडन किया है. उनका कहना है कि इस विवाद पर अक्टूबर 2024 में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में पहले ही फैसला आ चुका है. पाटिल ने दावा किया कि इस मामले में कोई आपराधिक पहलू नहीं है और EOW को सभी जरूरी दस्तावेज सौंप दिए गए हैं.
पुराना विवादों से नाता
राज कुंद्रा का विवादों से पुराना नाता रहा है, खासकर 2021 में केस में गिरफ्तारी के बाद से उनका नाम कई बार सुर्खियों में आया. हालांकि, इस बार मामला वित्तीय लेन-देन और कॉर्पोरेट डील से जुड़ा है, जिसमें शिल्पा शेट्टी का नाम भी सीधे तौर पर सामने आया है. फिलहाल, EOW मामले की जांच कर रही है और आने वाले समय में दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. इस केस के अपडेट्स आने वाले दिनों में और भी खुलासे कर सकते हैं.