Shriya Pilgaonkar- Vaani Kapoor की सीरीज 'Mandala Murders' में निभा रही हैं खास किरदार

मिर्जापुर फेम एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर YRF के साथ एक बार फिर से काम करने जा रही हैं. वो वाणी कपूर की मंडला मर्डर्स में आएंगी नजर.;

Update: 2025-03-10 10:59 GMT

मशहूर अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर जिन्होंने मिर्जापुर, गिल्टी माइंड्स और ताजा खबर जैसी वेब सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. अब यशराज फिल्म्स के साथ फिर से काम करने जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रिया YRF और नेटफ्लिक्स की अपकमिंग वेब सीरीज मंडला मर्डर्स में नजर आएंगी, जिसमें वाणी कपूर लीड रोल में हैं.

श्रिया का नया अवतार!

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस थ्रिलर वेब सीरीज में श्रिया पिलगांवकर का किरदार बेहद खास और चौंकाने वाला होगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्रिया इस शो में एक बिल्कुल नए अवतार में दिखेंगी. उनका किरदार दर्शकों के लिए एक सरप्राइज होगा और हम इसे देखने के लिए उत्साहित हैं. करीब एक हफ्ते पहले श्रिया ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें वो अपनी मेकअप रूम में YRF का एक स्क्रिप्ट पढ़ती नजर आईं. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, काम, शादियां और वर्कआउट्स. इस पर एक फैन ने कमेंट किया, ओएमजी! YRF! बहुत एक्साइटिंग. वहीं दूसरे ने पूछा, यशराज की कौन सी फिल्म कर रही हो?

क्या है मंडला मर्डर्स की कहानी?

मंडला मर्डर्स एक दमदार क्राइम-थ्रिलर सीरीज है, जिसमें वाणी कपूर, सुरवीन चावला और वैभव राज गुप्ता मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वाणी कपूर इस सीरीज में एक डिटेक्टिव के किरदार में हैं, जो लगातार हो रही मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने की कोशिश करती हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस प्रोजेक्ट की शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी थी, लेकिन अब निर्देशक गोपी पुथरन और उनकी टीम कुछ दृश्यों को फिर से शूट कर रही है.

रिलीज डेट

इस सीरीज का पहला टीजर इस साल की शुरुआत में नेटफ्लिक्स द्वारा रिलीज किया गया था और ये शो 2025 में रिलीज होने की संभावना है. अब देखना दिलचस्प होगा कि श्रिया पिलगांवकर इस सीरीज में किस तरह का किरदार निभाती हैं और वो दर्शकों को कितना चौंकाती हैं.

Tags:    

Similar News