Siddhant Chaturvedi- Triptii Dimri की रोमांटिक कहानी अब इस प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की रोमांटिक कहानी को आखिरकार नई रिलीज डेट मिल गई है.;

Update: 2025-05-27 11:51 GMT

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की रोमांटिक फिल्म धड़क 2 को आखिरकार नई रिलीज डेट मिल गई है. लंबे समय से सर्टिफिकेशन के कारण अटकी ये फिल्म अब 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म की सिनेमाघरों में रिलीज़ के बाद इसे नेटफ्लिक्स (Netflix) पर डिजिटल रूप से रिलीज किया जाएगा. हाल ही में रिलीज हुए पोस्टर्स में नीचे बाईं ओर नेटफ्लिक्स का लोगो साफ दिखाई दे रहा है, जिससे साफ है कि अगर कोई दर्शक थिएटर में इसे मिस कर दे या फिर दोबारा देखना चाहे, तो वो इसे अपने घर पर आराम से नेटफ्लिक्स पर देख सकेगा. हालांकि, ओटीटी पर इसकी रिलीज की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है.

फर्स्ट लुक पोस्टर से बढ़ी फैंस की उत्सुकता

मेकर्स ने हाल ही में फिल्म के दो दमदार पोस्टर्स जारी किए, जिसमें पहले पोस्टर में सिद्धांत चतुर्वेदी गुस्से और जुनून भरी आंखों के साथ तृप्ति को सुरक्षा के भाव से पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. दूसरे पोस्टर में तृप्ति डिमरी का किरदार सिद्धांत से लिपटा हुआ दिखाई दे रहा है, जो भावनात्मक गहराई को दर्शाता है. पोस्टर पर लिखा टैगलाइन, मरने और लड़ने में से एक को चुनना हो... तो लड़ना. इससे साफ है कि फिल्म एक ऐसी प्रेम कहानी है, जो सामाजिक और व्यक्तिगत संघर्षों से जूझती है.

धड़क 2 एक भावनात्मक और सामाजिक संघर्ष से भरी रोमांटिक कहानी है, जो युवा प्रेम को एक नई दिशा देती है. फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर दर्शकों में काफी उत्सुकता जगा चुके हैं. सिनेमाघरों में 1 अगस्त को रिलीज के बाद इसे नेटफ्लिक्स पर देखने का मौका मिलेगा.

Tags:    

Similar News