एआर रहमान की संगीत में तकनीक का अधिक इस्तेमाल, अभिजीत के आरोप आया जवाब
मशहूर सिंगर अभिजीत ने सिंगर ए आर रहमान पर तकनीक के अधिक इस्तेमाल का आरोप लगाया। इस आरोप पर रहमान ने अपने अंदाज में जवाब दिया।;
हाल ही में मशहूर सिंगर अभिजीत ने एआर रहमान पर तकनीक का अत्यधिक प्रयोग करने को लेकर आलोचना की थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने रहमान पर आरोप लगाया कि वो पारंपरिक वाद्ययंत्रों की बजाय डिजिटल टूल्स पर ज़्यादा निर्भर रहते हैं, जिससे वाद्य यंत्र बजाने वाले कलाकार बेरोजगार हो गए हैं।
अब इन आरोपों पर एआर रहमान ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,"हर चीज़ के लिए मुझे दोष देना अच्छा है। लेकिन मैं अभी भी अभिजीत से प्यार करता हूं और उन्हें केक भी भेजूंगा। ये उनकी राय है और किसी की राय रखने में कोई बुराई नहीं है।"
लाइव इंस्ट्रूमेंटेशन पर उठाए सवालों का जवाब
अभिजीत ने रहमान पर लाइव इंस्ट्रूमेंटेशन को खत्म करने का आरोप लगाया था। इस पर रहमान ने कहा,"मैंने हाल ही में दुबई में 60 महिलाओं का एक ऑर्केस्ट्रा बनाया है। उन्हें हर महीने नौकरी दी जाती है, उन्हें बीमा, स्वास्थ्य सुविधाएं भी दी जाती हैं। मेरी हर फिल्म जैसे 'छावा' या 'पोन्नियिन सेलवन' में 200 से 300 म्यूज़िशियन काम करते हैं। कुछ गानों में तो 100 से ज़्यादा लोग शामिल होते हैं। मैं इनके साथ फोटो पोस्ट नहीं करता, इसलिए किसी को पता नहीं चलता।"
'तकनीक सहायक, न कि विकल्प'
रहमान ने आगे कहा कि कंप्यूटर सिर्फ एक उपकरण है जिससे बेहतरीन हार्मनी डिजाइन की जाती है।"मौजूदा प्रतिस्पर्धी माहौल में हम म्यूज़िशियंस को बुलाकर बाद में रिजेक्ट नहीं कर सकते। प्रोड्यूसर्स भी इस बात की गवाही देंगे कि मैं कितने कम्पोज़र्स के साथ काम करता हूं।"
रहमान के प्रोजेक्ट्स
एआर रहमान ने हाल ही में विक्की कौशल की 'छावा' (हिंदी) और 'काधलिक्का नेरामिल्लई' (तमिल) के लिए म्यूज़िक दिया है।अब वह आमिर ख़ान के प्रोडक्शन 'लाहौर 1947', मणिरत्नम की 'ठग लाइफ' और आनंद एल राय की 'तेरे इश्क़ में' के लिए संगीत देने जा रहे हैं।