‘फकीर’ सिंगर ऋषभ टंडन का हार्ट अटैक से निधन, संगीत जगत में शोक की लहर
ऋषभ टंडन के फैंस, दोस्तों और म्यूजिक इंडस्ट्री के साथियों ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है.
मशहूर सिंगर और एक्टर ऋषभ टंडन, जिन्हें संगीत की दुनिया में ‘फकीर’ के नाम से जाना जाता था, अब हमारे बीच नहीं रहे. 21 अक्टूबर को अचानक दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने से उनका निधन हो गया. ये दुखद खबर पपराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ गई. ऋषभ टंडन के फैंस, दोस्तों और म्यूजिक इंडस्ट्री के साथियों ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है. लोग सोशल मीडिया पर उनकी पुरानी तस्वीरें और गाने शेयर कर उन्हें याद कर रहे हैं.
कैसे हुई ऋषभ टंडन की मौत?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषभ टंडन दिल्ली में अपने परिवार से मिलने गए थे. उसी दौरान अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया और उन्होंने वहीं अंतिम सांस ली. उनके एक करीबी दोस्त ने बताया कि ऋषभ पूरी तरह स्वस्थ थे और मौत से कुछ घंटे पहले तक बिल्कुल सामान्य दिख रहे थे. ये खबर सुनकर उनके चाहने वाले और म्यूजिक इंडस्ट्री के साथी हैरान रह गए. क्योंकि ऋषभ की उम्र ज्यादा नहीं थी और वे फिटनेस के लिए भी जाने जाते थे.
कौन थे ऋषभ टंडन?
ऋषभ टंडन मुंबई में रहते थे और वह एक गायक, संगीतकार और अभिनेता थे. संगीत की दुनिया में लोग उन्हें उनके स्टेज नाम ‘फकीर’ से पहचानते थे. वे अपनी गहरी आवाज़, soulful कंपोजिशन और आध्यात्मिक विचारों के लिए मशहूर थे. उनके Instagram बायो में लिखा था, एक आस्तिक, शिव की ऊर्जाओं से ओतप्रोत... गायक, संगीतकार, अभिनेता. ऋषभ बेहद शांत स्वभाव के इंसान थे और जानवरों से उन्हें खास लगाव था. उनके मुंबई वाले घर में कई बिल्लियाँ, कुत्ते और पक्षी रहते थे, जिनकी देखभाल वे खुद करते थे.
ऋषभ टंडन के गाने और फिल्में
संगीत के अलावा ऋषभ ने कुछ फिल्मों में भी काम किया था, जिनमें ‘Fakir - Living Limitless’ और ‘Roshna: The Ray of Light’ खास तौर पर चर्चित रहीं. उनके कुछ प्रसिद्ध गाने हैं. ये आशिकी, चांद तू, धू धू करके, फकीर की जुबानी. इन गानों ने उन्हें सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी लोकप्रिय बनाया था. उनकी गायकी में एक सूफियाना स्पर्श था, जो श्रोताओं के दिल को छू जाता था.
अधूरे रह गए उनके कई गाने
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषभ अपनी मौत से पहले कई नए गानों पर काम कर रहे थे, जो अभी तक रिलीज नहीं हुए हैं. उनके करीबियों ने बताया कि ये गाने उनके दिल के बहुत करीब थे और वो चाहते थे कि इन गानों के जरिए लोग “फकीर” के असली मतलब को महसूस करें. यानि दुनिया से मोह-माया छोड़कर आत्मा की सच्चाई को जीना. उनके अचानक चले जाने से ये सभी प्रोजेक्ट अधूरे रह गए हैं. अब फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि उनके अधूरे गानों को जल्द रिलीज किया जाए, ताकि उनकी कला हमेशा जिंदा रहे.
फैंस और दोस्तों की भावुक श्रद्धांजलि
संगीत जगत से लेकर आम लोगों तक, हर कोई उनके जाने से दुखी है. कई मशहूर सिंगर्स और म्यूज़िक डायरेक्टर्स ने सोशल मीडिया पर शोक संदेश साझा किए. एक फैन ने लिखा, फकीर सिर्फ एक नाम नहीं था, वो एक फीलिंग थी जो ऋषभ टंडन के गानों में जिंदा रहेगी. उनकी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट भी अब चर्चा में है. वो उनके जन्मदिन की थी, जिसे उनकी पत्नी ने शेयर किया था. इस पोस्ट पर अब फैंस “Om Shanti” और “Gone too soon” लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. ऋषभ टंडन का यूं अचानक जाना संगीत जगत के लिए एक गहरा सदमा है. उनकी soulful आवाज, सरल स्वभाव और आध्यात्मिक सोच ने उन्हें खास बनाया था. भले ही अब वे हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके गाने हमेशा यह याद दिलाते रहेंगे कि संगीत कभी नहीं मरता, सिर्फ संगीतकार अमर हो जाता है.