तो इस वजह से टूटा रिश्ता, Malaika से ब्रेकअप के बाद एक्टर ने कबूल किया…

अर्जुन कपूर ने हाल ही में इस बात को स्वीकार किया कि उन्होंने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को देर रात एक मैसेज भेजा था. अर्जुन और मलायका इससे पहले एक सीरियस रिलेशनशिप में थे, लेकिन दोनों ने किसी कारण ब्रेकअप कर लिया.;

Update: 2024-11-26 04:40 GMT

एक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा इस साल के शुरुआत से ही अपने ब्रेकअप की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे. इस कपल को कभी 'लवबर्ड' कहा जाता था. दोनों सेलेब्स काफी लंबे समय तक सीरियस रिलेशनशिप में थे, लेकिन अफसोस की बात कुछ सालों के बाद दोनों की राहें जुदा हो गई. मलाइका से ब्रेकअप के बीच अर्जुन ने एक्स-गर्लफ्रेंड को लेकर कुछ ऐसी बात स्वीकार की है, जिसे मलाइका से जोड़कर देखा जा रहा है.

अर्जुन कपूर और मलायका अरोड़ा बी-टाउन के उन आईटी कपल्स में से एक थे, जिन्हें लोग बहुत पसंद करते थे, लेकिन दुख की बात है कि उनका रिश्ता समय की कसौटी पर खरा नहीं उतर सका और आखिरकार वो आपसी सहमति से अलग हो गए, लेकिन हाल ही में एक्टर ने अपनी एक्स- गर्लफ्रेंड को देर रात मैसेज भेजने की बात स्वीकार की है.

एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करते दिखाई दिए. इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी देर रात 3 बजे किसी दोस्त को मैसेज भेजा है. अर्जुन ने तुरंत पूछा कि क्या होस्ट ने उनके लिए सवाल को जेनरलाइज किया है? इसके बाद अर्जुन कपूर ने इस सवाल का जवाब 'हां' में दिया. इसके बाद एंकर ने अर्जुन से पूछा कि 'क्या आपने कभी अपने किसी एक्स को देर रात मैसेज भेजा है?

एक्स गर्लफ्रेंड को देर रात मैसेज भेजने के सवाल पर अर्जुन कपूर ने मजाइका अंदाज में वो प्लेकार्ड दिखाया जिस पर लिखा था, 'आई हैव' इस तरह उन्होंने ये स्वीकार किया कि उन्होंने अपनी एक्स- गर्लफ्रेंड को देर रात मैसेज किया. इस दौरान अर्जुन कपूर ने ऑडियंस की तरफ देखा और मजाकिया अंदाज में पूछा, 'इधर कौन है वो झूठा जो बोल रहा है कभी एक्स को मैसेज नहीं किया है'? अर्जुन कपूर की ये बात तब सामने खुलकर आई जब मलाइका के साथ उनका ब्रेकअप हो गया.

Tags:    

Similar News