स्मृति ईरानी की टीवी पर वापसी, स्टार प्लस से एक बार फिर शुरू होगा नया सफर
स्मृति ईरानी टीवी पर वापसी कर रही हैं. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ 29 जुलाई से स्टार प्लस पर शुरू होगा. तुलसी का रोल निभाकर फैंस का दिल जीतेंगी.;
टीवी की दुनिया में एक बड़ी खबर सामने आई है. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में तुलसी का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाली स्मृति ईरानी एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं. फैंस के बीच इस खबर से उत्साह का माहौल है. स्मृति ईरानी का आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अब नए सीजन के साथ लौट रहा है. इसका नाम होगा ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’, जो 29 जुलाई से स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होगा. इस मौके पर आइए जानते हैं स्मृति ईरानी के उन टीवी शोज के बारे में, जिनमें उन्होंने यादगार भूमिकाएं निभाई.
1. तीन बहूरानियां (2007–2009)
साल 2007 से 2009 के बीच आने वाले शो ‘तीन बहूरानियां’ में स्मृति ईरानी ने वृंदा सुमित देसाई का किरदार निभाया था.
2. थोड़ी सी जमीन थोड़ा सा आसमान (2006–2007)
स्टार प्लस पर आने वाले इस शो में स्मृति ने उमा नामक अहम किरदार निभाया. शो की कहानी सामाजिक मुद्दों पर आधारित थी.
3. मनिबेन.कॉम (2009–2010)
सब टीवी पर प्रसारित इस कॉमेडी शो में स्मृति ईरानी मनिबेन के मजेदार किरदार में नजर आईं.
4. विरुद्ध: हर रिश्ते का कुरुक्षेत्र (2007–2008)
सोनी टीवी पर टेलीकास्ट हुए इस शो में स्मृति ने वसुधा शर्मा की भूमिका निभाई. यह शो फैमिली और रिश्तों के संघर्ष पर आधारित था.
5. रामायण (2001)
जी टीवी पर प्रसारित रामायण में स्मृति ईरानी ने माता सीता का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीता.