Tamannaah Bhatia ने ब्रेकअप की अफवाहों के बीच शेयर किया रहस्यमयी पोस्ट, कहा- नियम सीखो...

दिलचस्प बात ये है कि तमन्ना और विजय अभी भी इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो करते हैं, लेकिन दोनों ने अपने ब्रेकअप की खबरों की न तो पुष्टि की है और न ही खंडन किया है.;

Update: 2025-03-26 13:11 GMT
Tamannaah Bhatia ने ब्रेकअप की अफवाहों के बीच शेयर किया रहस्यमयी पोस्ट, कहा- नियम सीखो...
  • whatsapp icon

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के ब्रेकअप की खबरें जोरों पर हैं, लेकिन दोनों ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. दिलचस्प बात ये है कि दोनों अब भी इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो कर रहे हैं. हाल ही में तमन्ना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, जिससे उनके ब्रेकअप की अफवाहें और तेज हो गईं. उन्होंने मशहूर कलाकार पाब्लो पिकासो का एक कोट लिखा, नियमों को प्रोफेशनल की तरह सीखो, ताकि उन्हें एक कलाकार की तरह तोड़ सको.

ये पहली बार नहीं है जब तमन्ना ने ऐसा पोस्ट किया हो. इससे पहले भी उन्होंने एक प्रेरणादायक कोट साझा किया था, चमत्कार का इंतजार मत करो, उसे खुद बनाओ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमन्ना और विजय की पहली मुलाकात 2022 में Lust Stories 2 की शूटिंग के दौरान हुई थी. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने असल जिंदगी में भी प्यार का रूप ले लिया और साल 2023 में उन्होंने अपने रिश्ते की पुष्टि की.

तमन्ना ने की विजय की तारीफ

एक इंटरव्यू में तमन्ना ने विजय की एक्टिंग की तारीफ करते हुए कहा था, विजय हमारे देश के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं. मैं उन्हें एक कलाकार के रूप में बहुत सम्मान देती हूं. उनकी कॉमिक टाइमिंग भी कमाल की है. अगर वो रोमांटिक कॉमेडी करेंगे, तो वो इसमें शानदार होंगे.

तमन्ना और विजय की आने वाली फिल्में

तमन्ना हाल ही में Stree 2 के गाने आज की रात में नजर आई थीं और अब वो Odela 2 नाम की सुपरनैचुरल थ्रिलर में दिखाई देंगी. वहीं, विजय वर्मा हाल ही में वेब सीरीज IC 814: The Kandahar Hijack में दिखे थे, जिसमें उन्होंने पायलट शरण देव की भूमिका निभाई थी. अब तक दोनों में से किसी ने भी अपने ब्रेकअप को लेकर कोई बयान नहीं दिया है. ऐसे में उनके फैंस ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या तमन्ना के रहस्यमयी पोस्ट उनके रिश्ते में आई दरार की ओर इशारा कर रहे हैं.

Tags:    

Similar News