Rohit Shetty की अपकमिंग फिल्म का Teaser Out, Ranveer Singh- Sara Ali Khan लेकर आ रहे हैं साल की सबसे बड़ी लव स्टोरी

रोहित शेट्टी अब जल्द ही एक नए प्रोजेक्ट के साथ नजर आने वाले हैं. इसका हिंट भी अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर दिया है. जिसमें रणवीर सिंह और सारा अली खान नजर आ रहे हैं.;

Update: 2025-02-13 07:03 GMT

रोहित शेट्टी ने बुधवार को अपने फैन्स को एक बड़ा सरप्राइज दिया है. फिल्म निर्माता ने रणवीर सिंह और सारा अली खान के साथ एक टीजर के साथ इंटरनेट पर हलचल मचा दी है, जिसे वो साल 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर लव स्टोरी बता रहे हैं. टीजर ने फैंस को ये अनुमान लगाने पर मजबूर कर दिया है कि क्या ये सिम्बा 2 के लिए जोड़ी की वापसी है या पूरी तरह से नया सिनेमाई तमाशा है.

टीजर में रणवीर को लाल हेडबैंड के साथ लंबे, घने बाल में दिखाई दे रहे है, जबकि सारा देसी फ्यूजन लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस टीजर में दोनों नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं और एक-दूसरे की कंपनी का आनंद लेते हैं. रोहित शेट्टी ने इस टीजर को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ड्रामा, एक्शन और रोमांस का वादा करती है, जबकि एक दिलचस्प सवाल पूछता है: क्या होगा प्यार? या होगी तकरार? सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, 'ये निश्चित रूप से सिम्बा 2 नहीं है. एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में गोलमाल 5 पर अपडेट मांगा. वही सर्कस में रोहित के साथ काम करने वाले सिद्धार्थ जाधव ने भी फायर इमोजी के साथ अपने कमेंट किया.

आपको बता दें, रणवीर सिंह और सारा अली खान को आखिरी बार फिल्म सिम्बा में स्क्रीन स्पेस शेयर करते देखा गया था, जहां उनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी. वहीं रणवीर सिंह हाल ही में सिंघम अगेन में सिम्बा के किरदार में दिखाई दिए थे. अभी तक इस फिल्म के सीक्वल पर कोई अपटेड सामने नहीं आई.

Tags:    

Similar News