अब विक्रांत मैसी पर धन वर्षा, तब गोदाम बना आशियाना टिफिन सर्विस से चलता था घर

विक्रांत मैसी के लिए शुरुआती साल आसान नहीं थे और उनके परिवार को भी फाइनेंशियल कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. यहां तक कि एक समय गोदामों में भी रहना पड़ा था.

Update: 2024-11-13 08:25 GMT

The sabarmati report के एक्टर विक्रांत मैसी का फिल्मी सफर काफी शानदार रहा है. उन्हें विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12 फेल में देखा गया था और इस फिल्म में उनके अभिनय की खूब तारीफ मिली थी. विक्रांत मैसी की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी हैं. हालांकि शुरुआत से ही विक्रांत को ये फेम नहीं मिला था. इस बात को उन्होंने खुद बताया. आपको बता दें, विधु विनोद चोपड़ा की 12वीं फेल की सफलता के बाद इस फिल्म ने उनके करियर को आगे बढ़ाया और नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. विक्रांत के लिए शुरुआती साल कुछ भी आसान नहीं था और उनके परिवार को फाइनेंशियल कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था. यहां तक कि एक समय में उन्हें गोदामों में भी रहना पड़ा था.

एक इंटरव्यू के दौरान विक्रांत ने बताया कि फाइनेंशियल जैसी चीज को एक बार को दूर किया जा सकता है, लेकिन वो बुरा समय हमेशा दिमाग में बना रहता है. जो कभी न कभी आपको सोचने पर मजबूर कर देता है. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो पूरी तरह से उन बातों से बाहर आ गए हैं, तो उन्होंने तुरंत जवाब दिया कि ऐसा नहीं है. क्योंकि ये आपकी कंडीशनिंग है, है ना? ये लगभग आपके दिमाग में कहीं न कहीं बात रहती है. वो आपका एक हिस्सा बन जाता है. लेकिन मैं एक बाक कहना चाहूंगा कि भगवान का हाथ हमेशा हमारे ऊपर बना रहा है. मैं आर्थिक रूप से परेशान नहीं हूं, लेकिन कुछ भी हमेशा नहीं रहता है. मेरे माता पिता ने भी इस बात का अनुभव किया है.

विक्रांत मैसी ने आगे बताया कि वो बचपन में जुहू में रहते थे, लेकिन पारिवारिक झगड़े होने के चलते हमारे पूरे परिवीर को घर से निकाल दिया गया था. माता-पिता को एक साल तक गोदाम में रहना पड़ा. उसी समय मेरे पिका की नौकरी भी चली गई थी. उस समय मेरी मां ने घर संभाला था. मेरी मां घर से ही टिफिन सर्विस चलाती थीं. डिब्बेवाला आकर डिब्बे ले जाता था.

Tags:    

Similar News