बिग बॉस 19 में TMKOC स्टार की एंट्री! जानें कौन होगा कंटेस्टेंट

बिग बॉस 19 का नया प्रोमो जारी हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक, TMKOC फेम रोशन सोढ़ी उर्फ गुरुचरण सिंह शो में कंटेस्टेंट के रूप में नजर आ सकते हैं.;

Update: 2025-08-02 12:37 GMT
Bigg Boss 19 Contestant name

सलमान खान के लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का इंतजार कर रहे फैन्स के लिए बड़ी खबर है. शो की शुरुआत में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है और मेकर्स ने हाल ही में नया प्रोमो रिलीज किया है. इसके साथ ही शो में शामिल होने वाले एक और कंटेस्टेंट का नाम सामने आया है, जो मशहूर कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) का हिस्सा रह चुका है.

नया प्रोमो और शो का कॉन्सेप्ट

मेकर्स की ओर से अब तक शो के दो प्रोमो जारी किए गए हैं. पहले प्रोमो में शो का नया लोगो दिखाई दिया था, जबकि गुरुवार को सामने आए दूसरे प्रोमो में सलमान खान एक ‘लीडर’ अवतार में नजर आए. वीडियो में सलमान कहते है, दोस्तों-दुश्मनों हो जाओ तैयार, क्योंकि इस बार घर वालों की सरकार. टू मच फन होने-जाने वाला है यार. प्रोमो देखकर साफ है कि इस बार शो में कॉन्सेप्ट को नया ट्विस्ट दिया गया है.

कब और कहां देख सकते हैं शो?

‘बिग बॉस 19’ 24 अगस्त से ऑनएयर होगा. रात 9 बजे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रात 10:30 बजे टीवी चैनल कलर्स पर. 

TMKOC के इस एक्टर की होगी एंट्री?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सोढ़ी का किरदार निभा चुके एक्टर गुरुचरण सिंह का नाम इस बार कंटेस्टेंट लिस्ट में शामिल है. बताया जा रहा है कि उनका नाम शो के लिए लगभग कंफर्म है. इससे पहले ‘बबीता जी’ यानी मुनमुन दत्ता का नाम भी कंटेस्टेंट्स की संभावित लिस्ट में सामने आया था. हालांकि, अभी तक दोनों में से किसी ने भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

Tags:    

Similar News