Prabhas के जन्मदिन पर जानिए उनकी 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में, जो अब OTT पर मचा रही हैं धमाल
साउथ सुपरस्टार प्रभास आज यानी 23 अक्टूबर को अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं.
प्रभास का जन्म 23 अक्टूबर 1979 को तमिलनाडु में हुआ था. उनके पिता उप्पलपति सूर्य नारायण राजू जाने-माने फिल्म निर्माता थे और मां शिव कुमारी एक गृहिणी हैं. प्रभास ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में तेलुगु फिल्म ‘ईश्वर’ से की थी. हालांकि शुरुआत में उन्हें ज्यादा पहचान नहीं मिली, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपनी मेहनत और एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में अलग पहचान बना ली. आज प्रभास न सिर्फ साउथ बल्कि पूरे देश में अपने एक्शन और डायलॉग डिलीवरी के लिए मशहूर हैं. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया, जिनमें से कुछ तो बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा चुकी हैं. आइए जानते हैं उनकी 5 सबसे हिट फिल्मों के बारे में, जो अब OTT प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं.
बाहुबली 2: द कन्क्लूजन (Baahubali 2: The Conclusion)
ये फिल्म 28 अप्रैल 2017 को रिलीज हुई थी और इसने दुनिया भर में लगभग 1788 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया था. ‘बाहुबली 2’ ने न सिर्फ भारतीय सिनेमा बल्कि पूरे विश्व में तहलका मचा दिया था. इस फिल्म के जरिए प्रभास ने अपनी पहचान एक ग्लोबल स्टार के रूप में बनाई. कहां देखें: जियोहॉटस्टार (JioHotstar) और सोनीलिव (SonyLiv)
कल्कि 2898 ए.डी. (Kalki 2898 AD)
इस फिल्म में प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पाटनी जैसे बड़े कलाकार नजर आए थे. 27 जून 2024 को रिलीज हुई इस फिल्म ने 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. इसका निर्देशन नाग अश्विन ने किया था और बजट करीब 600 करोड़ रुपये था. कहां देखें: नेटफ्लिक्स (Netflix) और अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video).
बाहुबली: द बिगिनिंग (Baahubali: The Beginning)
ये वो फिल्म थी जिसने प्रभास को सुपरस्टार बना दिया. 10 जुलाई 2015 को रिलीज हुई ‘बाहुबली’ ने 650 करोड़ रुपये की कमाई की थी और सिनेमा के इतिहास में एक नया अध्याय लिखा था. इस फिल्म के डायलॉग “कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?” आज भी लोगों की जुबान पर हैं. कहां देखें: प्राइम वीडियो (Prime Video) और जियोहॉटस्टार (JioHotstar).
साहो (Saaho)
‘साहो’ 30 अगस्त 2019 को रिलीज हुई थी और इसने दुनिया भर में लगभग 504 करोड़ रुपये कमाए थे. इस फिल्म में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में थीं. इसके अलावा फिल्म में नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, और मंदिरा बेदी जैसे सितारे भी थे. भारी एक्शन और स्टाइलिश सीक्वेंस के कारण ‘साहो’ युवाओं में बेहद पॉपुलर हुई थी. कहां देखें: प्राइम वीडियो (Prime Video) और नेटफ्लिक्स (Netflix)
सालार: पार्ट 1 – सीजफायर (Salaar: Part 1 – Ceasefire)
22 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई इस फिल्म ने 748 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील (KGF फेम डायरेक्टर) ने किया था और इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन भी नजर आईं. एक्शन, इमोशन और ब्रदरहुड से भरी यह फिल्म प्रभास के करियर की एक और शानदार हिट साबित हुई. कहां देखें: जियोहॉटस्टार (JioHotstar).
प्रभास की ये पांच फिल्में न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रहीं बल्कि अब OTT पर भी लोगों के बीच छाई हुई हैं. अगर आप प्रभास के फैन हैं, तो इस वीकेंड आप इन फिल्मों को देखकर उनके शानदार अभिनय का मज़ा ले सकते हैं. उनका अगला प्रोजेक्ट भी जल्द ही रिलीज होने वाला है, जिससे एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर ‘प्रभास स्टॉर्म’ आने वाला है.