'तुम खाओ कसम' नाना पाटेकर वेलकम की स्क्रिप्ट सुनने के लिए नहीं थे तैयार: Anees Bazmee
हाल ही में अनीस बज्मी ने याद किया कि कैसे नाना पाटेकर को 'वेलकम' में कास्ट किया गया था. उनको कास्ट करने से पहले किन चीजों से गुजरना पड़ा था.;
बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर (Nana Patekar) हिंदी सिनेमा में उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. फिर चाहे वो कॉमेडी हो या फिर डार्क एक्टिंग. हाल ही में अनीस बज्मी (Anees Bazmee) ने अपनी फिल्म 'वेलकम' (Welcome) की कास्टिंग को लेकर एक खुलासा किया कि उन्होंने ऐसी कहानियां सुनाई जिससे नाना (Nana Patekar News) के साथ काम करना मुश्किल सा हो गया था, लेकिन उन्हें लगा कि वो एक महान अभिनेता हैं. निर्देशक स्क्रिप्ट पर नाना (Nana Patekar Movies) की प्रतिक्रिया के बारे में खुलकर बात करते नजर आए. हाल ही में उनका एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया कि नाना (Nana Patekar Net Worth) को इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनने के लिए तैयार नहीं थे.
अनीस बज्मी की 'वेलकम' आज के समय में एक कल्ट फिल्म हो हई है और ऐसा किसने सोचा होगा? हालांकि ये एक नासमझ कॉमेडी की तरह लग रही थी, लेकिन फिल्म के कुछ चीजे और किरदार हैं जिनको आज लोग याद करते है. उदाहरण के लिए, नाना पाटेकर और अनिल कपूर का किरदार उदय शेट्टी और मजनू भाई. मजनू भाई की पेंटिंग ही शायद कोई भूला होगा. जिसका उपयोग अनीस अब फिल्म 'भूल भुलैया 3' में करते दिखेंगे. इस चीज से वो दर्शकों का ध्यान फिल्म की ओर खीचते हुए दिखाई देंग.
फिल्म से जुड़ी यादों पर बात करते हुए अनीस ने हाल ही में खुलासा किया कि नाना पाटेकर ने स्क्रिप्ट सुनने से ही इनकार कर दिया था. निर्देशक ने नाना को कास्ट करने और उनके साथ फिल्म में काम करने की यादें ताजा की. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो कहानी सुनने के लिए ही तैयार नहीं थे. उन्होंने आगे कहा, मुझे कहानी नहीं सुननी अनीस. तुम अपनी मां की कसम खाओ और बताओ कि मुझे ये करना चाहिए. मैं कहानी नहीं सुनना चाहता.
नो एंट्री के निर्देशक ने ये भी खुलासा किया कि नाना ने आखिरकार तीन घंटे तक स्क्रिप्ट सुनी और वो इससे बहुत खुश हुए. डायरेक्टर ने खुद को नाना का बड़ा फैन भी बताया. हालांकि 'वेलकम' से पहले उन्होंने कभी कॉमेडी भूमिका नहीं निभाई थी. अनीस को लगा था कि वो हर किसी को इस कॉमेडी किरदार से सभी के दिलों में राज करेंगे और ऐसा ही हुआ. उन्होंने बताया कि नाना ने फिल्म में अपना कॉमेडी रोल बेहद संजीदगी से निभाया था.
निर्देशक ने उन कहानियों के बारे में भी बताया जो उन्होंने नाना के बारे में सुनी थीं कि उनके साथ काम करना मुश्किल है, हालांकि जब अनीस ने उनके साथ काम किया, तो उन्हें लगा कि ये बिल्कुल गलत है क्योंकि वो एक महान अभिनेता हैं. अनीस बज्मी की अगली फिल्म 'भूल भुलैया 3' इस दिवाली रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी शामिल हैं.