सस्पेंस, थ्रिलर और ड्रामा का तड़का, जानें- इन वेब सीरीज को कब देख सकेंगे

Upcoming Series: 2025 में कुछ बड़ी ओटीटी रिलीज होने की उम्मीद है, जिसमें जयदीप अहलावत की पाताल लोक 2 से लेकर आर्यन खान की स्टारडम तक नई सीरीज के नाम शामिल हैं.;

Update: 2025-01-03 03:57 GMT

New OTT releases 2025: जहां साल 2024 बॉक्स ऑफिस पर काफी लकी साबित हुआ, वहीं ओटीटी पर कंटेंट लगातार अच्छा देखने को मिला. कुछ डायरेक्ट ने तो ओटीटी पर अपनी फिल्म और वेब सीरीज रिलीज करके पूरे साल दर्शकों को एंटरटेन भी किया और उन्हें बांधे रखा था. वही साल 2025 में भी आपको बहुत कुछ अलग देखने को मिलेगा. इस साल ओटीटी पर रिलीज होने वाले वेब शो और फिल्मों की लाइनअप देखें.

Paatal Lok 2- Amazon Prime Video

पाताल लोक ने साल 2020 में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग शुरू की और काफी हिट भी साबित हुई. फैंस इसते दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और आखिरकार इंतजार खत्म हुआ क्योंकि दूसरा सीजन जनवरी 2025 में आने वाला है. इस सीजन में जयदीप अहलावत, इश्वाक सिंह की भी वापसी होगी और साथ ही कुछ नए चेहरे भी शामिल होंगे.

Stardom- Netflix

आर्यन खान के निर्देशन की पहली फिल्म काफी चर्चा में है और हर किसी की नजर इस पर है. स्टारडम में शाहरुख खान, सलमान खान, बॉबी देओल, रणबीर कपूर कई सेलेब्स हैं और ये फिल्म इंडस्ट्री की दुनिया की अंदर की कहानी बताने और दर्शकों को पर्दे के पीछे की कहानी बताने का वादा करता है कि एक स्टार होने का क्या मतलब है.

Jewel Thief- Netflix

सैफ अली खान डकैती थ्रिलर के साथ ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं. उनके साथ उस सीरीज में जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे. फैंस को उनकी इस सीरीज का काफी दिनों से इंतजार है.

Pritam Pedro- Disney+ Hotstar

राजकुमार हिरानी की इस क्राइम थ्रिलर के लिए विक्रांत मैसी और अरशद वारसी एक साथ आए हैं, जो फिल्म निर्माता का डिजिटल डेब्यू भी है. बताया जा रहा है कि ये कहानी साइबर क्राइम के इर्द-गिर्द है.

Matka King: Amazon Prime Video

1960 के दशक पर आधारित, विजय वर्मा मटका किंग एक जुआ सरगना की कहानी बताएगी.

Rakht Brahmand- Netflix

राज और डीके इस एक्शन थ्रिलर में आदित्य रॉय कपूर, सामंथा रुथ प्रभु, अली फजल, वामीका गब्बी एक्टिंग करते दिखाई देंगे. जो अपनी थ्रिलर कहानी के लिए जाने जाते हैं.

Chhorii 2: Amazon Prime Video

नुसरत भरूचा और सोहा अली खान एक और डरावनी कहानी के साथ वापस आएंगे. पहले वाले की तरह ये भी भारत में बालिकाओं और महिलाओं की दुर्दशा और उनके खिलाफ अपराधों पर एक है.

The Family Man 3: Amazon Prime Video

सबसे मोस्ट अवेटेड सीरीज में से एक श्रीकांत तिवारी के रूप में मनोज बाजपेयी अपनी रोंगटे खड़े कर देने वाली थ्रिलर के तीसरे सीजन में एक बार फिर से कलाकारों के साथ दिखाई देंगे. क्रू ने नए सीजन की शूटिंग पहले ही पूरी कर ली है.

Tags:    

Similar News