वरुण धवन की नई फिल्म: रोमांस और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का

वरुण धवन की नई फिल्म का टीज़र रिलीज़, जिसमें रोमांस और कॉमेडी का तड़का है. 2 अक्टूबर को ‘कांतारा: चैप्टर 1’ संग बॉक्स ऑफिस पर भिड़ंत होगी.;

Update: 2025-08-29 09:14 GMT

बॉलीवुड के एनर्जेटिक एक्टर वरुण धवन एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. उनकी आने वाली फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसने फैन्स के बीच काफी उत्सुकता बढ़ा दी है. टीजर की शुरुआत ही मजेदार अंदाज में होती है, जब वरुण धवन बाहुबली की कॉस्ट्यूम पहने नजर आते हैं. लेकिन तुरंत ही वो कहते हैं कि वो बाहुबली नहीं, बल्कि सनी संस्कारी हैं. इस चुटीले अंदाज ने फिल्म के टोन को साफ कर दिया है. यह पूरी तरह से रोमांस और कॉमेडी का मसालेदार मिश्रण होने वाली है.

स्टारकास्ट और ऑन-स्क्रीन प्रेज़ेंस

टीजर से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज मिलेगा. वरुण धवन अपनी एनर्जी और कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं और इस बार भी वो निराश नहीं करते. वहीं, जान्हवी कपूर अपनी मासूमियत और स्क्रीन प्रेजेंस से दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं. सान्या मल्होत्रा का अभिनय हमेशा ही नेचुरल और दमदार रहा हैऔर इस फिल्म में भी उनसे वही उम्मीद की जा रही है. इसके अलावा, रोहित सराफ भी इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे. इन चारों कलाकारों का साथ मिलकर दर्शकों को हंसी, रोमांस और इमोशंस का एक बेहतरीन पैकेज देने वाला है.

शशांक खेतान का निर्देशन

फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है. शशांक खेतान का नाम सुनते ही दर्शकों के ज़ेहन में उनकी पिछली हिट फिल्में याद आ जाती हैं. उन्होंने ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ और ‘धड़क’ जैसी फिल्मों के जरिए खुद को एक सशक्त फिल्ममेकर साबित किया है. उनकी खासियत हमेशा से ही रोमांस और ड्रामा को संतुलित ढंग से पेश करने की रही है. यही वजह है कि दर्शक इस बार भी उनकी फिल्म से बड़े पैमाने पर एंटरटेनमेंट की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

धर्मा प्रोडक्शंस का बड़ा दांव

निर्माण की जिम्मेदारी करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने संभाली है. ये बैनर अपनी भव्यता, शानदार प्रोडक्शन क्वालिटी और बड़े बजट की फिल्मों के लिए जाना जाता है. धर्मा की फिल्मों की खूबसूरती उनके सेट, गाने और सिनेमैटिक ट्रीटमेंट में झलकती है. ऐसे में इस फिल्म से भी यही उम्मीद है कि दर्शकों को एक ग्रैंड और कलरफुल विज़ुअल एक्सपीरियंस मिलेगा.

रिलीज़ डेट और बॉक्स ऑफिस क्लैश

फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये तारीख बॉक्स ऑफिस के लिहाज से बेहद खास साबित होने वाली है क्योंकि इसी दिन कन्नड़ सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ भी रिलीज हो रही है. ‘कांतारा’ का पहला पार्ट न सिर्फ कन्नड़ सिनेमा बल्कि पूरे भारत में ब्लॉकबस्टर हिट रहा था. ऐसे में इसके प्रीक्वल को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. इस क्लैश से साफ है कि बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के बीच बॉक्स ऑफिस पर जोरदार मुकाबला होगा. वरुण धवन की ये फिल्म अपनी स्टारकास्ट और कॉमिक-रोमांटिक कंटेंट के दम पर दर्शकों को आकर्षित करने की कोशिश करेगी, वहीं ‘कांतारा: चैप्टर 1’ अपनी रॉ और इंटेंस कहानी के कारण दर्शकों को खींचेगी.

Tags:    

Similar News