शुरुआती दिनों में Vidya Balan को होना पड़ा रिप्लेस, हो गई थी ऐसी हालत
सिनेमा में फेमस होने से पहले विद्या बालन को काफी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. हाल ही में दिए इंटरव्यू में उन्होंने एक ऐसी घटना के बारे में बताया था जिससे उन्हें काफी शर्मिंदगी महसूस हुई थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन को इन दिनों पावर पैक भूमिकाएं निभाने के लिए पहचाना जाता है, जिन्हें सराहा जाता है और विद्या बालन की फिल्में ऐसी फिल्मों के रूप में जानी जाती हैं, जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती हैं, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता था. विद्या बालन ने खुद को स्थापित करने के लिए कड़ी मेहनत की है और उनका ये एक्टिंग का सफर देखकर हमें पता है. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि शुरुआती दिनों में बॉलीवुड में फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही हैं, तो उन्होंने साउथ फिल्मों अपना हाथ आजमाया.
उन्होने आगे बताया कि उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साउथ से की थी. लेकिन उसके बाद वहां का एक्सपीरियंस बहुत ही दुखद था, जिसका खुलासा उन्होंने इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था कि कैसे इस बात को सुनकर वो पूरी टूट गई थी और लगभग उन्होंने हार मान ली थी. उन्होंने आगे कहा- साउथ में बहुत सारे रिजेक्शन मिले, बहुत सारी मलयालम फिल्में आईं लेकिन उनमें से हर एक में उन्हें रिप्लेस कर दिया गया. वो एक तमिल फिल्म कर रही थीं और उन्हें उस फिल्म से बाहर निकाल दिया गया था. मुझे उस समय ऐसा महसूस हो रहा था कि जैसे वो सचमुच एक्ट्रेस बनने के लायक नहीं है.
उन्होंने बताया कि कैसे वो निर्माता के ऑफिस में गई थे और उन्होंने उन्हें फिल्म की क्लिपिंग दिखाई थी और कहा था, जरा उसे देखो, क्या वो एक एक्ट्रेस की तरह दिखती है? मैं उसे अपनी फिल्म में नहीं ले सकता. जब उन्होंने ये सब सुना तो एक्ट्रेस बदसूरत महसूस करती थी और उन्होंने महीनों तक खुद को शीथे में नहीं देखा था. लंबे समय तक उन्होंने उस आदमी को माफ नहीं किया लेकिन एक्ट्रेस ने बताया कि वो अब उस एक्सपीरियंस को धन्यवाद देती हैं क्योंकि उन्हें एहसास हुआ था कि लोगों को बस खुद को स्वीकार करना होगा और वो जैसे हैं वैसे ही खुद से प्यार करना होगा. इन दिनों वो अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया 3 की सफलता का आनंद ले रही हैं.