Vidya Balan पर था भूल भुलैया 3 में Madhuri Dixit से टकराव का था दबाव
एक इंटरव्यू के दौरान विद्या बालन बताया कि भूल भुलैया 3 का हिस्सा बनने का फैसला उन्हें उम्मीदों से कई ज्यादा दबाव महसूस हुआ.;
बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस विद्या बालन की साल 2024 की दूसरी फिल्म भूल भुलैया 3 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित, कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी भी नजर आए. लेकिन जब दर्शकों तो ये बताया गया की विद्या इस फिल्म में मंजुलिका के किरदार में वापसी कर रही हैं, तो फैंस खुशी के मारे झूम उठे. एक्ट्रेस भूल भुलैया के पहले पार्ट का हिस्सा थीं, जिसमें अक्षय कुमार और शाइनी आहूजा थे. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इस फिल्म के बारे में खुलकर बात की और बताया कि किस बात से वो परेशान थीं.
उन्होंने बताया, ये ही कारण है कि मैंने भूल भुलैया 2 नहीं की, क्योंकि मैं इसे करना नहीं चाहती थी, लेकिन जब इसका तीसरा पार्ट आया तो मुझे स्क्रिप्ट पसंद आई और एक निर्देशक के रूप में अनीस बज़्मी के साथ काम करना मेरे से काफी लकी बात थी. मुझे उनका काम बहुत पसंद है. मुझे लगा कि ये फिल्म मुझे करनी चाहिए और ये मजेदार होगा.
विद्या ने आगे कहा, कागज पर ही इस फिल्म की स्टोरी बहुत मजेदार और रोमांचक थी. मुझे इस फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई. मुझे ऐसा लगता है कि मंजुलिका एक ऐसा रोल है जिसे दबा दिया गया है. मुझे लगता है कि ये वही है और ये सही दिशा में आगे बढ़ी है. आप और क्या कर सकते थे? लोग पहले से ही जानते हैं कि आप इसके साथ कैसे खेल सकते थे? मुझे लगता है कि ये एकदम सही था.
ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. मंजुलिका के रूप में विद्या के नए अवतार को भी काफी पसंद किया जा रहा है. उन्होंने आगे बताया कि फिल्म करने से पहले ही लोगों ने मुझसे पूछना शुरू कर दिया, आप भूल भुलैया 3 कर रहे हैं, ये कब रिलीज हो रही है? मुझे ऐसा लगा मेरी बहुत सारी फिल्में हैं. लेकिन इस फिल्म में लोगों ने जिस तरह की दिलचस्पी दिखाई. मुझे ये देखकर काफी खुशी हुई. दबाव की बात करुं तो जब मेरा और माधुरी का डांस क्लैश शूट होना था तो मेरे ऊपर काफी दवाब था. क्योंकि वो एक बहुत अच्छी डांसर हैं.