सिंगल नहीं हैं Vijay Deverakonda, क्या Rashmika Mandanna की ओर कर रहे हैं इशारा?
विजय देवरकोंडा ने हाल ही में प्यार और रिश्तों को लेकर खुलकर बात की. उनके बारे में ये अफवाहें थी कि वो रश्मिका मंदाना को डेट कर रहे हैं.;
विजय देवरकोंडा साउथ के सबके फेवरेट एक्टर में से एक हैं. उनके लुक ने सभी दिल जीत लिया है. ऐसा कोई नहीं है जो उससे नफरत करता हो. उन्होंने कई फिल्में की हैं और उन्हें बड़े पर्दे पर निभाई गई दमदार भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. उनकी बहुत बड़ी और क्रेजी फीमेल फैन फॉलोइंग है. एक्टर ने कई को-स्टार के साथ काम किया है, लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि रश्मिका मंदाना के साथ उनकी जोड़ी स्क्रीन पर गजब की दिखती है. इन दोनों ने साथ में ज्यादा फिल्में नहीं की हैं लेकिन फिर भी इन्हें एक साथ देखना हमेशा अच्छा लगता है.
उन्होंने गीता गोविंदम में एक साथ काम किया है जो साल 2018 में रिलीज हुई थी. फिर उन्होंने साल 2019 में डियर कॉमरेड में भी काम किया. रश्मिका विजय और उनके परिवार के साथ एक अच्छा रिश्ता शेयर करती हैं. उन्हें अक्सर एक साथ देखा जाता है और वो छुट्टियों पर भी गए हैं. तब से लेकर अब तक दोनों के रिश्ते को लेकर कई कहानियां सामने आ चुकी हैं.
इन अफवाहों के बीच विजय देवरकोंडा ने हाल ही में प्यार और रिश्तों पर बात की. उन्होंने रिलेशनशिप में होने का भी इशारा किया. उन्होंने एक इंटरव्यू में बात की और कहा कि वो जानते हैं कि प्यार करना क्या होता है और प्यार करना क्या होता है. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें नहीं पता कि ये बिना शर्त है या नहीं क्योंकि उनका प्यार उम्मीदों के साथ आता है.
उन्होंने आगेन कहा कि प्यार करना अच्छी बात है. उन्होंने आगे ये भी स्वीकार किया कि वो डेटिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा, मैं पहले भी एक को-स्टार को डेट कर चुका हूं. मैं 35 साल का हूं, क्या आपको लगता है कि मैं अकेला रहूंगा? हम सभी को किसी न किसी से शादी करनी होगी. विजय जल्द ही गौतम तिन्नानुरी की फिल्म में नजर आएंगे. वो राहुल सांकृत्यायन के साथ भी एक फिल्म करेंगे. रश्मिका मंदाना की बात करें तो वो अल्लू अर्जुन के साथ पुष्पा 2: द रूल में नजर आएंगी.