क्या Vijay Varma की दुल्हनिया बनने जा रही हैं Tamannaah Bhatia? बोलीं- 'शादी हो सकती है...'
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने साल 2023 में अपने रिश्ते को लेकर कंर्फम किया था. ये कपल तभी से अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है.;
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा एक सीरियस रिलेशनशिप में हैं. नेटफ्लिक्स की लस्ट स्टोरीज 2 के सेट पर दोनों के बीच प्यार हुआ था. ये कपल सुजॉय घोष की फिल्म सेक्स विद एक्स का हिस्सा भी थे. ये फिल्म एंथोलॉजी फिल्म लस्ट स्टोरीज 2 का हिस्सा थी जिसमें आर बाल्की, कोंकणा सेन शर्मा और कई फिल्में भी थीं. तब से तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा एक साथ हैं. वो दोनों अपने रिश्ते के बारे में खुले बात करते दिखाई दिए. हाल ही में दोनों की शादी की अफवाहें सुर्खियों में चल रहीं हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा इन दिनों अपने नए घर की तलाश में हैं और साल 2025 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं. हालांकि, इसकी कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन ऐसी खबरें सुर्खियों में आई है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान तमन्ना भाटिया ने फैंस को अपनी शादी के बारे में एक मजाक अंदाज में बताया. ये पूछे जाने पर कि क्या आप शादी करने जा रहे हैं? एक्ट्रेस ने मजाक अंदाज में जवाब दिया, मैं अभी अपनी जिंदगी से बहुत खुश हूं. शादी भी हो सकती है, क्यों नहीं? उन्होंने ये भी कहा कि शादी से उनकी प्रोफेशनल लाइफ में कोई बदलाव नहीं आएगा. उन्होंने आगे कहा कि वो 'मिसेज' होने का टैग लेने के बाद भी काम करेंगी. उन्होंने ये भी कहा कि अगर कुछ अच्छा मिलता है तो वो विजय वर्मा के साथ किसी प्रोजेक्ट में काम करने के लिए तैयार हैं.
शादी की अफवाहों को और बढ़ाते हुए तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा को हाल ही में फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पर एक साथ देखा गया. वो बॉलीवुड के सबसे फेमस डिजाइनरों में से एक हैं और उनकी शादियों के लिए कई बॉलीवुड डीवाज़ के लुक को तैयार करने के लिए जाने जाते हैं. इससे ये भी अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि वो शायद अपने शादी के आउटफिट के लिए मनीष मल्होत्रा के गर आई हो. क्या उन्होंने पहले ही अपनी शादी की तैयारी शुरू कर दी है? ये तो आने वाला समय की बता पाएगा.