फिल्म Thama में लव स्टोरी के साथ दिखेगा विलेन Nawazuddin Siddiqui का इंटरेस्टिंग प्लॉट
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की थामा में दिखेगी लव स्टोरी के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी की धमाकेदार विलेन वाली कहानी.;
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म थामा अपनी रिलीज से पहले ही चर्चा में है. फैंस इस जोड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में न सिर्फ उनकी लव स्टोरी दिखाई जाएगी, बल्कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी के विलेन रोल के साथ एक दिलचस्प सबप्लॉट भी होगा. फिल्म थामा में अगली कड़ी के रूप में मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा बने नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक वैम्पायर के रूप में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में लीड जोड़ी की लव स्टोरी के अलावा ये दिखाया जाएगा कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी का किरदार वैम्पायर कैसे बनता है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऐसा कहा गया कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी मई के तीसरे हफ्ते से शूटिंग में शामिल होंगे और उसी दौरान उनके किरदार की बैकस्टोरी और क्लाइमेक्स की शूटिंग की जाएगी. इस बीच रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि निर्देशक आदित्य सर्पोतरदार ने थामा की आखिरी शेड्यूल की शूटिंग 28 अप्रैल से शुरू कर दी है. ये शूटिंग एक महीने तक तमिलनाडु के नीलगिरी जंगल और एक हिल स्टेशन में जारी रहेगी और 25 मई तक पूरी हो जाएगी.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बैकस्टोरी और फिल्म के क्लाइमेक्स की शूटिंग के बाद फिल्म की शूटिंग मई 25 तक पूरी हो जाएगी और इसके बाद केवल दो गाने शूट करने बाकी रहेंगे. फिल्म इस दिवाली 2025 को रिलीज होगी. फिल्म थामा की कहानी दो टाइमलाइनों में फैली हुई है आयुष्मान खुराना एक इतिहासकार का किरदार निभा रहे हैं. जबकि कहानी प्राचीन शहर विजयनगर में घटित होती है. रिपोर्ट में कहा गया कि ये कहानी एक अधूरी प्रेम कहानी से जुड़ी हुई है जो कथाओं, मिथकों और लोककथाओं से प्रेरित है.