‘रामायण’ में विभीषण बनेंगे विवेक ओबेरॉय, बोले- एक पैसा भी नहीं लूंगा, फीस करेंगे दान!

फिल्म में विभीषण का किरदार विवेक ओबेरॉय निभाने वाले हैं.

Update: 2025-10-29 11:03 GMT

नितेश तिवारी की आने वाली फिल्म ‘रामायण’ इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. टीजर देखने के बाद दर्शक इसे अब तक की सबसे ग्रैंड फिल्म मान रहे हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी माता सीता, और यश रावण की भूमिका में नजर आएंगे. अब खबर है कि फिल्म में विभीषण का किरदार विवेक ओबेरॉय निभाने वाले हैं. विवेक ने न सिर्फ इस भूमिका को लेकर अपनी भावनाएं साझा की हैं, बल्कि उन्होंने एक ऐसा फैसला लिया है जिसने हर किसी का दिल जीत लिया है.

दान में देंगे अपनी पूरी फीस

एक इंटरव्यू में विवेक ओबेरॉय ने बताया कि उन्होंने रामायण के मेकर्स से साफ कह दिया था. मुझे इस फिल्म के लिए एक पैसा भी नहीं चाहिए. मैं अपनी पूरी फीस उन बच्चों के इलाज के लिए दान करना चाहता हूं. जो कैंसर से जूझ रहे हैं. विवेक ने कहा कि रामायण उनके लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि आध्यात्मिक अनुभव है. वो मानते हैं कि ये फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगी. उन्होंने आगे कहा, रामायण हमारी संस्कृति की आत्मा है. अगर मैं इस महान कहानी का हिस्सा बन रहा हूं, तो इससे बड़ी सौभाग्य की बात मेरे लिए कुछ और नहीं हो सकती.

‘रामायण’ का भव्य पैमाना 4000 करोड़ का प्रोजेक्ट!

फिल्म के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने खुलासा किया कि रामायण भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी. उन्होंने कहा, हमने छह-सात साल पहले ये प्रोजेक्ट शुरू किया था, तब किसी को यकीन नहीं था कि इसे इतने बड़े स्तर पर बनाया जा सकता है. लेकिन अब यह सच है दोनों पार्ट्स को मिलाकर इसकी लागत करीब 4000 करोड़ रुपये (500 मिलियन डॉलर) तक पहुंचेगी. नमित के मुताबिक, रामायण दो भागों में रिलीज होगी. पहला भाग दिवाली 2026 में और दूसरा भाग अगले साल दिवाली के आस-पास आएगा.

हॉलीवुड को टक्कर देगा भारतीय ‘रामायण’

फिल्म के वीएफएक्स और टेक्निकल क्वालिटी को देखकर लोग कह रहे हैं कि यह हॉलीवुड के स्तर की फिल्म है. जहां पहले आदिपुरुष और कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्मों की वीएफएक्स क्वालिटी पर सवाल उठे थे, वहीं रामायण का टीजर देखकर दर्शकों ने कहा ये फिल्म भारतीय सिनेमा को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी. फिल्म के मेकर्स ने दावा किया कि ये फिल्म “दुनिया की सबसे महान कहानी” पर आधारित है और इसे कम बजट में विश्वस्तरीय स्तर पर तैयार किया गया है.

विवेक ओबेरॉय का नेक कदम

विवेक ओबेरॉय हमेशा से ही सोशल कॉज़ से जुड़े रहे हैं. उन्होंने कई बार कैंसर पीड़ित बच्चों और गरीब परिवारों की मदद की है. इस बार रामायण की फीस दान करके उन्होंने साबित किया है कि फिल्मी स्टार्स भी बदलाव की मिसाल बन सकते हैं. उनके इस कदम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. फैंस कह रहे हैं कि विवेक सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, असल जिंदगी में भी एक सच्चे हीरो हैं. नितेश तिवारी की रामायण न सिर्फ एक फिल्म बल्कि भारतीय संस्कृति का भव्य उत्सव बनने जा रही है. रणबीर कपूर, साई पल्लवी, यश और अब विवेक ओबेरॉय जैसे कलाकारों की मौजूदगी इस प्रोजेक्ट को और भी शानदार बना रही है. विवेक का अपनी फीस दान करने का फैसला दर्शकों के दिलों को छू गया है. अब सभी की नजरें दिवाली 2026 पर हैं, जब ये महाकाव्य फिल्म ‘रामायण’ बड़े पर्दे पर इतिहास रचेगी.

Tags:    

Similar News