OTT पर देखिए ये 5 मजेदार महिला-केंद्रित कॉमेडी फिल्में
आइए जानते हैं 5 ऐसी दमदार कॉमेडी फिल्मों के बारे में, जहां मुख्य भूमिका में महिलाएं हैं.;
भारतीय सिनेमा में दशकों तक ऐसा माना गया कि एक्शन या कॉमेडी जैसी फिल्में सिर्फ हीरो के इर्द-गिर्द घूमती हैं, लेकिन अब समय बदल चुका है. अभिनेत्रियां अब न केवल गंभीर भूमिकाएं निभा रही हैं, बल्कि हंसी से भरपूर कॉमिक रोल्स में भी छा रही हैं. Netflix, Prime Video और Zee5 जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई ऐसी शानदार महिला-प्रधान कॉमेडी फिल्में मौजूद हैं जो दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर करती हैं.
1. Crew
कहां देखें- Netflix
तीन एयर होस्टेस एक दिन सोने की तस्करी के प्लान में फंस जाती हैं और फिर शुरू होती है कॉमेडी से भरपूर हेराफेरी. राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित ये फिल्म मनोरंजन और मस्ती का पूरा डोज है, जिसमें दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी नजर आते हैं.
2. Veere Di Wedding
कहां देखें- Netflix
चार सहेलियों की कहानी जो एक शादी में जाती हैं और अपनी ज़िंदगी की उलझनों का सामना करती हैं. दोस्ती, प्यार और ढेर सारी हंसी—इस फिल्म में सब कुछ है.
3. Mrs. Undercover
कहां देखें- Zee5
एक जासूस जो सालों से एक गृहिणी का जीवन जी रही है. अचानक मिशन पर वापस बुला ली जाती है. मिशन के साथ-साथ जबरदस्त कॉमेडी भी देखने को मिलती है. निर्देशन किया है अनुश्री मेहता ने.
4. Sharmajee Ki Beti
कहां देखें- Prime Video
ताहिरा कश्यप खुराना के निर्देशन में बनी यह फिल्म अलग-अलग उम्र की महिलाओं की कहानी है, जो अपने जीवन के छोटे-बड़े संघर्षों और हंसी-खुशी के पलों से गुजरती हैं.
5. Tumhari Sulu
कहां देखें- Prime Video
एक आम गृहिणी सुलोचना अचानक रेडियो जॉकी बन जाती है. उसकी आवाज से रातों को लोगों की ज़िंदगी बदलने लगती है. ये फिल्म सशक्त महिला किरदार और हल्की-फुल्की कॉमेडी का बेहतरीन मेल है.
अगर आप कॉमेडी के शौकीन हैं और कुछ अलग देखने की तलाश में हैं. तो इन फिल्मों को अपनी वॉचलिस्ट में जरूर शामिल करें. हंसी की गारंटी और प्रेरणा का पक्का इंतजाम.