ये वेब शो जो Netflix और Prime Video पर देंगे अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट का डोज

अगर आप बेहतरीन मनोरंजन की तलाश में हैं, तो ये हाल ही में रिलीज हुए वेब शोज़ आपको एक अनलिमिटेड डोज जरूर देंगे.;

Update: 2025-05-14 11:18 GMT

इन दिनों कई स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स का उदय हुआ है, जिसने दर्शकों को मनोरंजन के नए विकल्प दिए हैं. जहां एक तरफ फ़िल्में दर्शकों को बांधे रखती हैं. वहीं वेब शो ने भी अपनी खास जगह बनाई है. इसलिए हमने आपके लिए हाल ही में रिलीज हुए कुछ शानदार वेब शोज़ की सूची तैयार की है, जो अनलिमिटेड मनोरंजन की गारंटी देते हैं.

ग्राम चिकित्सालय
प्लेटफॉर्म Prime Video

पंचायत की सफलता के बाद The Viral Fever ने ग्राम चिकित्सालय पेश किया. इस शो में डॉ. प्रभात का ट्रांसफर भटकंडी गांव में होता है. वहां वो स्वास्थ्य सेवाओं में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ते हैं और गांव की तकदीर बदलने की कोशिश करते हैं. ये शो आपको हंसी और मनोरंजन से भरपूर एक अनोखा अनुभव देगा.

द रॉयल्स
प्लेटफॉर्म Netflix

ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर इस रोमांटिक कॉमेडी सीरीज में मुख्य भूमिका में हैं. द रॉयल्स की कहानी एक महाराजा पर आधारित है, जो आर्थिक तंगी से जूझ रहे अपने राजघराने को बचाने के लिए एक हॉस्पिटैलिटी एक्सपर्ट की मदद लेता है. प्रितिश नंदी द्वारा प्रस्तुत इस शो में जीनत अमान, साक्षी तंवर, नोरा फतेही, विहान समत, डिनो मोरिया, मिलिंद सोमन, चंकी पांडे जैसे कई सितारे भी शामिल हैं.

दुपहिया
प्लेटफॉर्म Prime Video

अगर आप कॉमेडी पसंद करते हैं, तो दुपहिया आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस है. अविनाश द्विवेदी, चिराग गर्ग, सलोना बेंस जोशी और शुभ शिवदासानी द्वारा निर्मित इस सीरीज में गजराज राव, रेणुका शहाणे, स्पर्श श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी और भुवन अरोड़ा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. शो की कहानी एक मोटरसाइकिल की रहस्यमय तरीके से गायब होने के बाद होने वाली घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है.

डब्बा कार्टेल
प्लेटफॉर्म Netflix

डब्बा कार्टेल एक क्राइम ड्रामा है, जिसमें कुछ महिलाएं एक फूड डिलीवरी कंपनी की आड़ में ड्रग कार्टेल चलाती हैं. शबाना आजमी के नेतृत्व में बनी इस सीरीज में ज्योतिका, शालिनी पांडे, निमिषा सजयन और अंजलि आनंद ने भी अहम भूमिका निभाई है.

खाकी: द बंगाल चैप्टर
प्लेटफॉर्म Netflix

ये वेब शो नीरज पांडे की 2022 की लोकप्रिय सीरीज खाकी: द बिहार चैप्टर का सीक्वल है. इस एक्शन-थ्रिलर में प्रसेनजीत चटर्जी, जीत, सस्वता चटर्जी, रित्विक भौमिक, चित्रांगदा सिंह, महाक्षय चक्रवर्ती और आदिल जफर खान ने बेहतरीन अभिनय किया है. इन वेब शोज के साथ तैयार हो जाइए अनलिमिटेड मनोरंजन का आनंद लेने के लिए.

Tags:    

Similar News