क्या है बादशाह का असली नाम? इंजीनियरिंग से रैपर बनने का सफर रहा काफी मुश्किल...

सिंगर-रैपर बादशाह का आज जन्मदिन है. इस स्टोरी में हम उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताने वाले हैं.;

Update: 2024-11-19 12:11 GMT

बादशाह आज भारत के सबसे मशहूर रैपर्स में से एक हैं. उन्होंने कई गाने गाए हैं और कई बॉलीवुड फिल्मों में रैप भी किया है. उनके कुछ गानें भी हैं डीजे वाले बाबू, सैटरडे सैटरडे, कर गई चुल्ल, और पिछले साल, उन्होंने जवान गाने फरात्ता में भी रैप किया था, जिसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण हैं. अक्सर रैपर को अपने गानों, पर्सनल लाइफ और कभी-कभी विवादों को लेकर सुर्खियां बटोरते देखते हैं.

सबसे पहले हम आपको वो बात बताना चाहेंगे कि बादशाह का असली नाम 'बादशाह' नहीं है. ये उनका स्टेज नाम है, लेकिन आज उन्हें हर जगह इसी नाम से पहचाना जाता है. केवल उनके परिवार और दोस्त और फैंस ही जानते होंगे कि उनका असली नाम क्या है. तो जो लोग नहीं जानते हैं, हम आपको बता दें, सिंगर-रैपर का असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसौदिया है. उनका जन्म 19 नवंबर 1985 को दिल्ली में हुआ था. उनका बचपन भी वही गुजरा था.

बादशाह ने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और चंडीगढ़ चले गए. हालांकि, उनका दिल हमेशा म्यूजिक की ओर रहता था और यही बात उन्होंने अपने परिवार को भी बताई थी. उनके लिए अपने परिवार को ये बताना आसान नहीं था कि उन्हें सिंगर बनना है, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. एक इंटरव्यू में रैपर ने खुलासा किया कि उसके माता-पिता नहीं चाहते थे कि वो रैपर बने. उन्हें समझ नहीं आया कि कला आखिर है क्या? उन्होंने एक बार रैप वीडियो दिखाकर उन्हें समझाने की कोशिश की थी. उनके माता-पिता बस यही चाहते थे कि वो बड़ा हो और समझे कि वो सच में जीवन में क्या करना चाहता है.

इन दिनों नो देश में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले सिंगर-रैपर में से एक हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साल 2024 में उनकी कुल संपत्ति 124 करोड़ रुपये है. बादशाह लाइव कॉन्सर्ट और इवेंट के लिए 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. इसी के साथ ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 1 करोड़ रुपये लेते हैं. दिल्ली के अलावा रैपर के पास मुंबई, पुणे, लंदन, चंडीगढ़ और दुबई में भी आलीशान घर हैं.

Tags:    

Similar News