Karan Johar- Vijay Deverakonda ने बॉलीवुड बनाम साउथ सिनेमा बहस पर क्या कहा? जानिए दोनों का जवाब

मुंबई में हुए WAVES में करण जौहर और विजय देवरकोंडा ने भारतीय सिनेमा की एकता की बात की और साउथ बनाम हिंदी सिनेमा की बहस को बांटने वाली और बेकार बताया.;

Update: 2025-05-03 10:27 GMT

मुंबई में चल रहे वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) में करण जौहर और विजय देवरकोंडा ने साउथ और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बीच तुलना को बेकार और बांटने वाली बताया. उन्होंने कहा कि अब वक्त है कि हम सब 'भारतीय सिनेमा' के रूप में एकजुट हों.

करण जौहर ने क्या कहा?

सेशन को मॉडरेट करते हुए करण जौहर ने कहा, विजय आप एक शानदार फिल्म इंडस्ट्री से आते हैं. लेकिन जब हम कहते हैं कि साउथ सिनेमा हिंदी सिनेमा से बेहतर है या नहीं यही सोच हमें बांटती है. करण ने जोर देकर कहा कि हमें खुद को उत्तर या दक्षिण नहीं, बल्कि एक भारतीय सिनेमा के रूप में देखना चाहिए. उन्होंने मीडिया से भी अपील की कि वो ऐसे सवाल न पूछें जो इंडस्ट्रीज को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करें. जब आप हमें बांटते हैं, तो आप हमें तोड़ते हैं.

विजय देवरकोंडा की राय

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े विजय देवरकोंडा ने इस बहस को हेडलाइन्स के लिए अच्छा, लेकिन सिनेमा के लिए नुकसानदायक बताया. उन्होंने कहा, अगर हमें दुनिया की बड़ी इंडस्ट्रीज से मुकाबला करना है, तो हमें साथ आना होगा, न कि तुलना करनी होगी. उन्होंने शाहरुख खान और अल्लू अर्जुन की 1000 करोड़ वाली फिल्मों का उदाहरण देते हुए कहा, सोचिए अगर दोनों को एक फिल्म में ले आएं, तो क्या प्रभाव होगा.

करीना कपूर और वॉर 2 का हुआ जिक्र

करीना कपूर ने इस एकता की सोच को समर्थन दिया. करण ने वॉर 2 फिल्म का जिक्र करते हुए बताया कि इसमें जूनियर एनटीआर, ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी साथ नजर आएंगे. ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी और इसे इंडस्ट्रीज के बीच बढ़ती साझेदारी का उदाहरण माना जा रहा है.

Tags:    

Similar News