कौन था Karishma Kapoor का पहला क्रश? Kapil Sharma के शो में बहन Kareena Kapoor ने किया खुलासा...
करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान ने नेटफ्लिक्स के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में कई राज खोले, जिनमें लोलो के क्रश को लेकर खुलासा किया.;
नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 के एक एपिसोड में कपूर बहनें एक-दूसरे के बारे में कई सारी बातों का खुलासा किया. करिश्मा और करीना कपूर पहली बार एक टॉक-शो में एक साथ दिखाई दी. करिश्मा कपूर ने 'द कपिल शर्मा शो' में एक दिलचस्प घटना बताई है. जबकि करीना कपूर ने बहन के क्रश का खुलासा शो पर कर दिया. लोलो यानी करिश्मा कपूर ने उन दिनों को याद किया जब करीना ने सैफ के साथ अपने रिश्ते के बारे में पहली बार उनसे खुलकर बात की थी.
वहीं कपिल शर्मा ने अपने शो में दोनों बहनों को एक गेम खिलवाई जिसमें वो करीना से करिश्मा के बारे में सनाल पूछते नजर आए थे. करीना कपूर से जब एक बुरी फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने करिश्मा कपूर की मैदान ए जंग का नाम लिया. वहीं जब बहन के क्रश को लेकर पूछा गया तो बेबो ने खुलासा किया कि सलमान खान उनके क्रश हैं. जिसके बाद करिश्मा उन्हें ये बोलने के लिए रोकती हुई नजर आई थीं.
सलमान खान और करिश्मा कपूर ने साथ में बहुत सी फिल्में साथ में की हैं. सलमान खान और करिश्मा कपूर बॉलीवुड की सबसे फेमस ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक हैं. उन्होंने एक साथ कई हिट फिल्में दीं, जैसे 'बीवी नंबर 1', 'जुड़वा', 'अंदाज अपना अपना', 'हम साथ-साथ हैं' और भी बहुत की जो दर्शकों द्वारा पसंद की जाती रही हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर आखिरी बार हंसल मेहता की 'द बकिंघम मर्डर्स' में नजर आई थीं, जबकि करिश्मा कपूर हाल ही में नेटफ्लिक्स फिल्म 'मर्डर मुबारक' में नजर आईं.