क्यों नहीं की अब तक तब्बू ने शादी? खुलकर कहा: 'मुझे समझ नहीं आता कि इसमें क्या बड़ी बात है...'
तब्बू, जिन्होंने अभी तक शादी नहीं की है, ने एक बार अकेलेपन के बारे में खुलकर बात की थी.;
एक्ट्रेस तब्बू जो हाल ही में 53 साल की हो गई है. एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने शादी ना करने को लेकर खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि उन्हें समझ नहीं आता कि अकेला या शादीशुदा होना इतनी बड़ी बात क्यों है. तब्बू जिन्होंने कभी शादी नहीं की उन्होंने कहा कि जबकि कई लोग उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं, उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं है. उनका मानना है किसी के शादी ना करने के फैसले से किसी इंसान को जज नहीं करना चाहिए. मैं इस बात की चिंता नहीं करती लोग क्या कहेंगे. मैं अपनी लाइफ काफी अच्छे से इन्जॉय कर रही हूं.
उन्होंने आगे बताया कि, मैं अगर ईमानदारी से कहूं तो, ऐसा नहीं है कि इसने मुझे परेशान करना बंद कर दिया है. सच ये है कि मैं कभी भी इससे परेशान नहीं हुई. मैं ये नहीं देखती कि सिंगल होना या सिंगल न होना बड़ी बात क्या है. सब लोगों की अपनी-अपनी पसंद होती है. मुझे इस फैसले का कोई गम नहीं है. मुझे ये समझ नहीं आता कि इसमें बड़ी बात क्या है?
तब्बू ने 1982 में सागर सरहदी की फिल्म बाजार से एक बाल कलाकार के रूप में ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा था. उन्होंने साल 1985 की फिल्म हम नौजवान में देव आनंद की बेटी की भूमिका भी निभाई थी. लीड रोल में उनकी शुरुआत साल 1991 में वेंकटेश की तेलुगु फिल्म कुली नंबर 1 से हुई थी, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस हिट फिल्म के बाद उन्होंने साल 1994 की रोमांटिक ड्रामा पहला पहला प्यार से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. वर्क फ्रंट की बात करें तो तब्बू की आने वाली सीरीज ड्यून: प्रोफेसी है, जिसमें 6 एपिसोड हैं.