तीनों खानों के साथ किया काम, 90’s में दिलों पर किया राज और झेली गंभीर बीमारी
90 के दशक में अपनी खूबसूरती और मासूम मुस्कान से सबका दिल जीत लिया.;
आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसी मशहूर एक्ट्रेस की, जिसने शाहरुख, सलमान और आमिर तीनों खानों के साथ काम किया और 90 के दशक में अपनी खूबसूरती और मासूम मुस्कान से सबका दिल जीत लिया. उनकी लोकप्रियता सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं रही उन्हें पाकिस्तानी क्रिकेटर्स से जुड़े अफवाहों में भी देखा गया. अगर आप अब तक नहीं पहचान पाए तो हम बता दें वो हैं सोनाली बेंद्रे.
फिल्मी करियर और सुपरस्टारडम
सोनाली बेंद्रे ने साल 1994 में फिल्म आग से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने दिलजले, मेजर साहब, हमारा दिल आपके पास है, हम साथ साथ हैं और सरफरोश जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया. 90 के दशक में सोनाली की पॉपुलैरिटी इतनी जबरदस्त थी कि उनके बारे में अफवाहें उड़ीं कि उनका रिश्ता पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से रहा है. 2023 में कराची आर्ट्स काउंसिल में जब अफरीदी से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बस इतना कहा, Delete करो यार ये सवाल! इसके अलावा ऐसी खबरें भी सामने आईं कि शोएब अख्तर को सोनाली पर क्रश था और वो उनसे शादी करना चाहते थे. हालांकि शोएब ने 2019 में अपने यूट्यूब चैनल पर साफ किया कि ये सब सिर्फ अफवाहें हैं. सोनाली ने भी इन अफवाहों को झूठा करार दिया.
बीमारी और बहादुरी
सोनाली की जिंदगी में एक बड़ा मोड़ 2018 में आया. जब उन्हें स्टेज 4 मेटास्टेटिक कैंसर का पता चला. उन्होंने न्यूयॉर्क में इलाज करवाया और 2021 में कैंसर-फ्री घोषित हुईं. तब से वो कैंसर अवेयरनेस के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही हैं.
डिजिटल और टीवी पर वापसी
इलाज के बाद सोनाली ने टीवी पर वापसी की और India’s Best Dramebaaz, India’s Best Dancer 3 और DID Li’l Masters Season 5 जैसे शोज में जज बनीं. उन्होंने OTT पर भी कदम रखा Zee5 की सीरीज The Broken News से, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. सोनाली बेंद्रे की शादी फिल्म प्रोड्यूसर गोल्डी बहल से साल 2002 में हुई थी और उनका एक बेटा है रणवीर बहल.