रामायण की महागाथा में रावण बनकर लौटेंगे यश, महाकाल से blessings लेकर मुंबई में करेंगे शुरुआत

Toxic की शूटिंग का एक बड़ा शेड्यूल पूरा करने के बाद यश अब मुंबई में नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही रामायण की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं.;

Update: 2025-04-22 05:44 GMT
Yash Ramayana Nitesh Tiwari Raavana role

भारतीय सिनेमा की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म रामायण अब एक और ऐतिहासिक मोड़ पर है. नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस भव्य फिल्म में यश रावण की भूमिका निभाएंगे और ये रोल अब तक की उनकी सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक माना जा रहा है.

अपने हर नए सफर की शुरुआत मंदिर से करने वाले यश ने इस बार भी अपनी परंपरा निभाई. उन्होंने उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कर भगवान शिव से आशीर्वाद लिया. ये सिर्फ एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि उनकी आंतरिक तैयारी का भी हिस्सा है. जैसे वो अपने किरदार के लिए खुद को आत्मिक रूप से भी तैयार कर रहे हों.

यश का किरदार शक्तिशाली, जटिल और इंसानी भावनाओं से भरपूर

रामायण में यश रावण की भूमिका निभाएंगे. एक ऐसा किरदार जो केवल खलनायक नहीं, बल्कि एक महान विद्वान, योद्धा और त्रासदीपूर्ण नायक भी है. इस फिल्म में रावण को केवल बुरा दिखाने के बजाय, उसकी गहराई, द्वंद्व और भावनात्मक संघर्ष को भी दिखाया जाएगा.

रामायण विजुअल ट्रीट और टेक्नोलॉजी का संगम

रामायण सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति की आत्मा को आधुनिक तकनीक के साथ पेश करने की कोशिश है. फिल्म को एक इंटरनेशनल लेवल का विजुअल ट्रीट बनाया जा रहा है. फिल्म की दुनिया इतनी भव्य और वास्तविक लगेगी कि दर्शकों को लगेगा जैसे वो त्रेता युग में पहुंच गए हों. इस फिल्म में कई बड़े सितारे साथ नजर आएंगे. जैसे रणबीर कपूर राम के रूप में, सनी देओल हनुमान के रूप में, साईं पल्लवी माता सीता के किरदार में. ये स्टारकास्ट ही फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच बेसब्री को बढ़ा रही है.

Tags:    

Similar News