YearEnd 2024: Akshay-Vaani से लेकर Triptii-Kartik तक ऐसी जोड़ी जिनके बीच दर्शकों को दिखी जीरो केमिस्ट्री
इस साल 2024 में कई बेहतरीन ऑन-स्क्रीन जोड़ियां देखने को मिली, लेकिन दर्शकों को दोनों के बीच जीरो केमिस्ट्री देखने को मिली.;
साल 2025 कुछ फिल्मों के लिए हिट तो कुछ के लिए फ्लॉप साबित हुआ. कई सितारों के लिए भी ये साल बहुत अच्छा नहीं रहा. इस साल हमने बड़े पर्दे पर कई जोड़ियां देखीं और कुछ से लोगों को पहली नजर में ही प्यार हो गया, वहीं कुछ की केमिस्ट्री इतनी खराब रही कि इसका असर फिल्म के क्रिटिक्स पर भी पड़ा. आज हम ऐसी ही जोड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो फिल्में चलाने में नाकामयाब रहीं और इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप जोड़ी कहलायीं.
Yodha
धर्मा प्रोडक्शन की देशभक्ति फिल्म मार्च 2024 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में राशि खन्ना, दिशा पटानी और सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में थे. जहां सिड और दिशा की दुश्मनी तो बेहतरीन थी, लेकिन राशि और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री जीरो थी. इतना कि रोमांटिक ट्रैक भी उनके ऑन-स्क्रीन रिलेशनशिप को जस्टिफाई नहीं कर पाए.
Ae Watan Mere Watan
मार्च में रिलीज हुई ऐ वतन मेरे वतन में सारा अली खान ने खराब प्रदर्शन किया था. क्या आपने कभी सोचा है कि इस फिल्म में सारा के प्रदर्शन से ज़्यादा खराब क्या हो सकता है? ये मुंज्या एक्टर अभय वर्मा के साथ उनकी केमिस्ट्री थी. खराब तरीके से निर्देशित और लिखी गई इस फिल्म में एक खराब ऑन-स्क्रीन जोड़ी भी थी.
Srikanth
राजकुमार राव, अलाया एफ और ज्योतिका स्टारर ये फिल्म मई 2024 में रिलीज होगी. ये फिल्म श्रीकांत बोला के जीवन पर आधारित थी. जहां फिल्म में उनके जीवन की बुनियादी झलकियां दिखाई गई हैं, वहीं अलाया और राजकुमार अपनी केमिस्ट्री से दर्शकों को खुश नहीं कर पाई. ऐसा इसलिए भी हो सकता है क्योंकि फिल्म में फीमेल लीड के पास करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं था.
Bad Newz
जुलाई 2024 में रिलीज हुई बैड न्यूज में विक्की कौशल, एमी और त्रिप्ति डिमरी लीड रोल में थे. विक्की और त्रिप्ति तो सफल रहे, लेकिन एमी और काला अपनी केमिस्ट्री के बारे में दर्शकों को खुश करते नहीं दिखाई दे पाए. चाहे बेतुकी कहानी हो या कम स्क्रीन स्पेस, लेकिन त्रिप्ति और एमी साल की सबसे कम पसंदीदा ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक हैं.
Phir Aayi Hasseen Dillruba
नेटफ्लिक्स की इस फिल्म में 2021 में विक्रांत मैसी और तापसी पन्नू लीड रोल में थे, जिसका सीक्वल इस साल अगस्त में तीसरे नंबर पर सनी कौशल के साथ आया. सनी और तापसी पन्नू बिल्कुल भी जचे नहीं. हालांकि ये कहानी की वजह से हो सकता है, क्योंकि एक्ट्रेस कभी प्यार में नहीं होती.
Khel Khel Mein
इटैलियन फिल्म परफेक्ट स्ट्रेंजर का हिंदी रीमेक इसी साल रिलीज हुई थी. इस मल्टीस्टारर फिल्म में अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, एमी विर्क, आदित्य सील, फरदीन खान और प्रज्ञा जैसवाल जैसे कई कलाकार मुख्य भूमिकाओं में थे.
Bhool Bhulaiyaa 3
भूल भुलैया 3 जी हां! त्रिप्ति डिमरी की इस लिस्ट में दूसरी एंट्री है. इस हॉरर-कॉमेडी के तीसरे भाग में कार्तिक आर्यन के साथ उनकी केमिस्ट्री लगभग न के बराबर है. दोनों ऑन-स्क्रीन कपल के पास करने के लिए कुछ खास नहीं था. माधुरी दीक्षित और विद्या बालन ने स्क्रीन स्पेस का अच्छा हिस्सा लिया था, लेकिन जो भी स्क्रीनटाइम दिया गया, वो ठीक नहीं था.