YearEnd 2024: इस साल इन अभिनेत्रियों की रही दमदार परफोर्मेंस
Best Performance: ये साल एक्ट्रेस के लिए सबसे बेस्ट साबित हुआ है क्योकि अभिनेत्रियों ने कई ओटीटी और फिल्म में बेहतरीन परफोर्मेंस दी है.;
Best Female Performances 2024: फीमेल एक्ट्रेस के लिए ये साल काफी अच्छा साबित हुआ. जिसमें अभिनेत्रियों ने ओटीटी और फिल्म में अपने कंफर्ट जोन से निकलकर किरदार निभाए. उनका काम हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा देखा गया.
Vidya Balan in Bhool Bhulaiyaa 3
मंजुलिका के किरदार में विद्या बालन की वापसी दिल को छू लेने वाली थी. डर, ताकत और कमजोरी का मिक्सर करते हुए उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा, जिसमें माधुरी दीक्षित के साथ अमी जे तोमार पर डांस फेस ऑफ भी देखा गया था.
Kriti Sanon in Do Patti and Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya
इस फिल्म में कृति सनोन ने डबल रोल का रोल प्ले किया था. जो घरेलू हिंसा और पर्सनल ग्रोथ पर आधारित हैं. दो अलग किरदारों ने फैंस को काफी खुश किया और उन्हें इस फिल्म में काफी कुछ अलग देखने को मिला. तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में, प्यार और दिल टूटने से जूझती एक महिला के रूप में कृति का दिल को छू लेने वाली एक्टिंग तो जबरदस्त थी.
Shraddha Kapoor in Stree 2
श्रद्धा कपूर ने स्क्रीन समय के बावजूद स्त्री 2 में अपनी छाप छोड़ी. कॉमेडी और डरावनेपन का मिश्रण उनके किरदार को सबसे अलग बनाता है. जो उनकी एक्टिंग को दमदार परफोर्मेंस का नाम देती है.
Parineeti Chopra in Chamkila
परिणीति चोपड़ा ने अमर सिंह चमकीला की पत्नी का दिल को छू लेने वाला किरदार निभाया था. अपने किरदार के संघर्ष को दिखाते हुए उन्होंने इस साल की शुरुआत में ही अपने करियर की बेस्ट परफोर्मेंस दी.
Deepika Padukone in Kalki 2898 AD
दीपिका पादुकोण ने कल्कि 2898 में शानदार काम किया, जिसमें उन्होंने भविष्य के किरदार को गहराई से दिखाया और निभाया. उनकी एक्टिंग और दमदार परफोर्मेंस ने इस फिल्म को एक अलग ही ऊंचाई पर पहुंचाया.
Rashmika Mandanna in Pushpa 2
रश्मिका मंदाना ने पुष्पा 2 में श्रीवल्ली के रूप में शानदार अभिनय किया. फिल्म की कहानी को अलग दिखाया गया और ये फिल्म रिलीज होने से पहले ही सुपरहिट साबित हो गई थी, लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी दमदार परफोर्मेंस से एक बार फिर से सभी का दिल जीत लिया.