दिल्ली के रंगपुरी गाँव में घर के अन्दर पिता और चार बेटियों के शव मिले, ख़ुदकुशी की आशंका

घर के अन्दर से दुर्गन्ध आने पर पुलिस को दी गयी थी सूचना. अन्दर जा कर देखने पर पिता और चार बेटियों के शव बरामद किये गए. जहरीला पदार्थ खाने से मौत हुई है.;

Update: 2024-09-28 01:19 GMT

Family Suicide: दिल्ली के रंगपुरी इलाके में एक घर के अन्दर से पञ्च शव बरामद किये गए हैं. ये शव एक ही परिवार के हैं, जिसमें पिता और उसकी चार बेटियां शामिल हैं. पिता की उम्र 50 वर्ष थी और बेटियों की उम्र 8 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक की थी. फिलहाल पुलिस इसे सामूहिक ख़ुदकुशी का मामला मान कर चल रही है या फिर ऐसा भी हो सकता है कि पिता ने अपनी चरों बेटियों के खाने में जहरीला पदार्थ दिया हो और बाद में खुद्भी जहर खा लिया हो. पुलिस मामले की जाँच कर रही है. जाँच में ये बात भी सामने आई है कि चारों लड़कियां दिव्यांग थी, शायद ये एक वजह हो सकती है, जिसकी वजह से ख़ुदकुशी की गयी हो. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

क्या है मामला

पुलिस के अनुसार वसंतकुंज साउथ थाना पुलिस को सुचना मिली कि एक घर के अन्दर से काफी दुर्गन्ध आ रही है. पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि उस फ्लैट का दरवाजा अन्दर से बंद था. पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर घर में प्रवेश किया तो पाया कि अन्दर अधेड़ उम्र का एक व्यक्ति और चार बच्चियां( उम्र 10 साल से 18 साल ) मृत पड़े हैं. मृतकों की शिनाख्त हीरा लाल ( 50 ), उनकी चार बेटियां नीतू(18), निशि(15), नीरू(10) और निधि(8) के रूप में की गयी. चारों ही बच्चियां दिव्यांग थी. हीरा लाल का शव बाहर वाले कमरे में बेड पर था तो चारों बच्चियों के शव अन्दर वाले कमरे में,

हीरा लाल वसंत कुंज स्थित स्पाइनल इंजरी हॉस्पिटल में कारपेंटर के तौर पर नौकरी करते थे. उनकी पत्नी का देहांत हो चुका था. चारों बच्चियां चलने फिरने में असमर्थ थीं.

हीरा लाल अपनी बेटियों के साथ किराय के मकान में रहते थे. पुलिस का कहना है कि अभी तक की जाँच में पता चला है कि हीरा लाल पत्नी की मौत के बाद से काफी दुखी रहते थे. उन्हें चिंता थी कि चारों बेटियां कैसे रहेंगी. उनकी देखरेख कैसे होगी. संभव है कि इसी वजह से जहरीला पदार्थ का इस्तेमाल कर हीरा लाल ने अपनी चारों बेटियों और खुद की जीवन लीला समाप्त कर ली हो.

Tags:    

Similar News