इस्तीफे के 54 दिन बाद पहली बार सार्वजनिक मंच पर दिखे जगदीप धनखड़
जगदीप धनखड़ पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु के बगल में बैठे हुए थे और उनसे लगातार बातचीत करते हुए दिखे.;
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपने इस्तीफे के 54 दिनों बाद बाद पहली बार सार्वजनिक मंच पर नजर आए. नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में जगदीप धनखड़ भी पहुंचे. वे पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु के बगल में बैठे हुए थे और उनसे लगातार बातचीत करते हुए दिखे. इससे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन की जीत के बाद उन्होंने बधाई भी दी. इस्तीफे के बाद धनखड़ का यह पहला सार्वजनिक बयान था. जगदीप धनखड़ के साथ उनकी पत्नी भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद थीं.
जगदीप धनखड़ नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को लिखे एक पत्र में जगदीप धनखड़ ने कहा, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र और मानवता के छठे हिस्से का घर माना जाने वाला भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. भारत के उपराष्ट्रपति के तौर पर चुने जाने के लिए आपको हार्दिक बधाई. जगदीप धनखड़ ने कहा कि इस प्रतिष्ठित पद पर आपका चुना जाना हमारे राष्ट्र के प्रतिनिधियों के विश्वास और भरोसे को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि सीपी राधाकृष्णन के बड़े अनुभव को देखते हुए, उनके नेतृत्व में यह पद निश्चित रूप से और भी अधिक सम्मान और गौरव प्राप्त करेगा.
दरअसल 21 जुलाई 2025 को मानसून सत्र के पहले ही दिन हैरान करते हुए जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे के कारण उपराष्ट्रपति पद के लिए नए चुनाव हुए. हालांकि, उनकी चुप्पी और काफी दिनों तक सार्वजनिक मंचों पर नहीं दिखने का विपक्षी दलों ने मुद्दा भी बनाया और सरकार पर हमला भी बोला.