Dry Skin: बेरहम हवाएं नहीं छीन पाएंगी आपकी स्किन का ग्लो,बस ये एक चीज हर दिन लगा लो

फिर चलने लगीं स्किन को रूखा करने वाली हवाएं, फरवरी आते ही स्किन में रूखापन बढ़ने लगता है. हवाएं त्वचा की नमी सोख लेती हैं. ग्लोइंग स्किन के लिए ये तरीका बहुत कारगर है;

Update: 2025-02-16 12:47 GMT

Dry Skin Care Tips: फरवरी में तेज हवाएं चलते ही स्किन रूखी, बेजान और खिंची-खिंची लगने लगती है। मॉइश्चराइजर लगाने के बावजूद कुछ घंटों बाद फिर से त्वचा में ड्राइनेस महसूस होती है।  ऐसे में त्वचा को केवल लोशन या क्रीम नहीं बल्कि डीप नॉरिशमेंट की जरूरत होती है और यहीं काम आता है बॉडी बटर। यह सिर्फ एक मॉइश्चराइजर नहीं बल्कि स्किन को लंबे समय तक हाइड्रेटेड, कोमल और जवां बनाए रखने का सीक्रेट फॉर्मूला है...

बॉडी बटर क्यों है खास?

बॉडी बटर आम मॉइश्चराइजर की तरह नहीं होता, जो कुछ घंटों बाद स्किन को फिर से ड्राई महसूस होने दे। इसमें मौजूद स्टियरिक एसिड (Stearic Acid) और पामिटिक एसिड (Palmitic Acid) स्किन की नमी को लॉक करते हैं और उसे ड्राइनेस से बचाते हैं। विटामिन E (Tocopherol) और फेनोलिक एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को फ्री-रैडिकल डैमेज से बचाकर उसे जवां बनाए रखते हैं। खास बात यह है कि शिया बटर (Shea Butter) में पाया जाने वाला सिनामिक एसिड (Cinnamic Acid) UV किरणों से स्किन को प्रोटेक्ट करता है, जबकि कोको बटर (Cocoa Butter) में थियोब्रोमाइन (Theobromine) और कैफीक एसिड (Caffeic Acid) होते हैं, जो स्किन की इलास्टिसिटी बनाए रखते हैं और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करते हैं।

कैसे करें सही इस्तेमाल?

अगर आप चाहते हैं कि आपकी त्वचा दिनभर मुलायम बनी रहे तो इसे नहाने के तुरंत बाद हल्की गीली स्किन पर लगाएं। इससे नमी लॉक हो जाएगी और त्वचा ज्यादा समय तक हाइड्रेटेड रहेगी। बस थोड़ी-सी मात्रा लें, हथेलियों में रगड़ें ताकि यह थोड़ा गर्म हो जाए और फिर स्किन पर मसाज करें। सर्कुलर मोशन में लगाने से यह जल्दी अब्जॉर्ब हो जाएगा और स्किन को गहराई तक पोषण मिलेगा। अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई है तो रात में सोने से पहले भी इसे लगा सकते हैं इससे सुबह तक त्वचा में नमी बनी रहेगी।

क्या अब तक आपने इसे ट्राई किया?

अगर आप अब भी सिर्फ रेगुलर लोशन या क्रीम पर निर्भर हैं तो अपनी स्किन के साथ अन्याय कर रहे हैं! सर्दियों में स्किन को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है और बॉडी बटर इसे पूरा करता है। तो इस बार सिर्फ मॉइश्चराइजर तक सीमित न रहें, बल्कि अपनी स्किन को सही पोषण दें। खासतौर पर तेज हवाओं के इस सीजन में स्किन के लिए पर्फेक्ट बॉडीगार्ड का काम करेगा। तो फरवरी से मार्च तक बॉडी बटर अपनाइए और सर्दियों में भी पाएं मुलायम, हाइड्रेटेड और ग्लोइंग स्किन पाइए क्योंकि खूबसूरती ठंड या हवाओं से समझौता नहीं करती!

डिस्क्लेमर: स्वस्थ त्वचा की देखभाल के लिए और इसकी सुंदरता बनाए रखने के लिए आप यहां दी गई जानकारी को अपना सकते हैं। किसी भी तरह की त्वचा संबंधी समस्या हो तो विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।

Tags:    

Similar News