इंग्लैंड के तट पर तेल टैंकर और कार्गो शिप में भीषण टक्कर, दोनों में लगी आग

Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;

By :  Lalit Rai
Update: 2025-03-10 00:52 GMT

10th march Live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.

Live Updates
2025-03-10 16:22 GMT

ब्रिटेन के पूर्वी इंग्लैंड के तट के पास सोमवार को एक तेल टैंकर और कार्गो शिप में भीषण टक्कर हो गई, जिससे दोनों शिप्स में आग लग गई. इस हादसे में कम से कम 32 लोगों को सुरक्षित तट पर लाया गया है, जिसमें कुछ की हालत अभी स्पष्ट नहीं है.

2025-03-10 16:21 GMT

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'एक्स' दुनियाभर में फिर से डाउन हो गया है. सोमवार को यह तीसरी बार है कि एक्स ठप पड़ा हो. जिस वजह से यूजर्स लॉग-इन करने में असमर्थ हैं. डाउन डिटेक्टर वेबसाइट पर कई यूजर्स ने शिकायत दर्ज की है.

2025-03-10 14:19 GMT

मुंबई से न्यूयॉर्क के लिए उड़ी विमान बीच रास्ते से वापस लौटना पड़ा. फ्लाइट को बम से उड़ाने के मिली धमकी के कारण पायलट ने वापस मुंबई एयरपोर्ट में लैंड कराया. 

2025-03-10 14:17 GMT

गाजियाबाद में तैनात जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह ने नोएडा के सेक्टर-75 स्थित एपेक्स सोसाइटी की 15वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। बताया गया कि वह कैंसर से पीड़ित थे।

2025-03-10 07:52 GMT

एनईपी पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के बयान पर डीएमके ने ऐतराज जताया। डीएमके सांसदों ने धरना भी दिया और कहा कि शिक्षा मंत्री ने जो बात कही वो संघवाद की भावना के खिलाफ है। 

2025-03-10 05:33 GMT
बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो रहा है। सत्र में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी और परिसीमन के मुद्दे पर हंगामे के आसार हैं। 
2025-03-10 05:16 GMT

शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे के 'जय शिवाजी और जय भवानी' बयान पर शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कहा, "उद्धव ठाकरे खुद को हिंदू नेता के रूप में पेश करके हिंदुओं के बीच मतभेदपैदा करना चाहते हैं। वह जानते हैं कि जनता उनके साथ नहीं है...उन्हें हिंदुओं ने खारिज कर दिया है और यही कारण है कि वह यह सब कह रहे हैं।"



2025-03-10 04:33 GMT

भूपेश बघेल के कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि सात साल से चल रहा झूठा केस जब कोर्ट में खारिज हो गया तो आज ED के मेहमान पूर्व CM और कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास में घुस गए। अगर कोई इस साजिश के जरिए पंजाब में कांग्रेस को रोकने की कोशिश कर रहा है तो यह गलतफहमी है। 


2025-03-10 04:32 GMT

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के बेटे के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। इस रेड पर भूपेश बघेल ने रहा कि जिस मामले को अदालत ने खत्म कर दिया उसे आधार बनाकर रेड डाली गई है। 

2025-03-10 03:27 GMT

मध्य प्रदेश के सीधी में सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि 14 लोग घायल हो गए हैं।

Tags:    

Similar News