मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मार कर हत्या
देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;
12th October live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है. हमलावर ने पटाखों के शोर के बीच ऑफिस के बाहर उन पर फायरिंग की. आनन-फानन में बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गयील . उनपर हमला क्यों किया गया, इसका अभी पता नहीं चल सका है. बता दें कि बाबा सिद्दीकी हाल में ही एनसीपी (अजित पवार गुट) में शामिल हुए थे. इससे पहले वो कांग्रेस में थे.
मोहन भागवत ने पड़ोसी देशों के हालात पर चिंता की व्यक्त
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने चल रहे वैश्विक संघर्षों पर चिंता व्यक्त की और पड़ोसी देशों, विशेषकर बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता की ओर ध्यान आकर्षित किया, जहां लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकारों को उखाड़ फेंका गया है.
हरिद्वार डीएम का निर्देश- भ्रूण जांच की सूचना पर मिलेगा 2 लाख रुपये ईनाम
हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने जनपद में पीसीपीएनडीटी अधिनियम की धाराओं का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए है. इसके तहत जिले में भ्रूण लिंग जांच रोकने को चल रही मुखबिर योजना अंतर्गत सूचना देने वाले एवं सहयोगी की ईनाम राशि 1 लाख से बढ़ाकर 2 लाख किए जाने का अनुमोदन भी किया गया है.
हार के बाद पूर्व विधायक ने लड़कियों के लिए मुफ्त बस सेवा की बंद
हरियाणा विधानसभा चुनाव में रोहतक के मेहम विधानसभा क्षेत्र से हार के बाद पूर्व विधायक बलराज कुंडू ने लड़कियों को जिले के स्कूल और कॉलेज जाने के लिए शुरू की गई निःशुल्क बस सेवा बंद कर दी है. हरियाणा जनसेवक पार्टी (HJP) के नेता कुंडू ने कहा कि नवनिर्वाचित विधायक को अब यह सेवा शुरू करनी चाहिए. कुंडू ने 2017 में यह सेवा शुरू की थी.
हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर नायब सिंह सैनी 17 अक्टूबर को शपथ लेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के तमाम बड़े पदाधिकारी मौजूग होंगे. वहीं, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
ओडिशा की महिला से दिल्ली में रेप
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के सराय काले खां में 34 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया और उसे सड़क पर फेंक दिया गया. शुक्रवार को सुबह करीब 3.20 बजे पुलिस को सूचना मिली, जब भारतीय नौसेना के एक अधिकारी ने खून से सने कपड़ों में सड़क पर चलती एक महिला को देखा. सूचना पाकर स्थानीय पुलिस स्टेशन की एक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को पता चला कि महिला उड़ीसा से स्नातक है और एक साल पहले दिल्ली आई थी. महिला ने पुलिस को बताया कि उसने नर्सिंग का कोर्स भी पूरा किया है.
जामनगर राजघराने के वारिस होंगे पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा
गुजरात के जामनगर के जाम साहब शत्रुशल्यसिंहजी ने अपने वारिस की घोषणा कर दी. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा को अपना उत्तराधिकारी चुना है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भारत पूर्वी लद्दाख में सैन्य टकराव को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने के लिए चीन के साथ चल रही कूटनीतिक-सैन्य वार्ता को लेकर सतर्क रूप से आशावादी है. साथ ही उन्होंने सीमा पर हालात बिगड़ने पर किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सेना पर पूरा भरोसा जताया. सिंह ने गंगटोक में सेना कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि चीन के साथ वार्ता को लेकर "हमारा आशावाद" पूर्वी लद्दाख में सैन्य वापसी के मामले में जमीन पर हो रही "वास्तविक प्रगति" पर "निर्भर" है.
दरभंगा एक्सप्रेस-मालगाड़ी टक्कर: यात्रियों को विशेष ट्रेन से किया गया रवाना
दक्षिण रेलवे ने बताया कि दरभंगा बागमती एक्सप्रेस के कावराईपेट्टई में दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण फंसे यात्रियों को शनिवार को एक विशेष ट्रेन से दरभंगा के लिए रवाना किया गया. रेलवे ने बताया कि ट्रेन संख्या 12578 मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस 11 अक्टूबर को रात करीब 8.30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई और यात्रियों को बसों से पोन्नेरी और फिर दो ईएमयू स्पेशल ट्रेनों से चेन्नई सेंट्रल पहुंचाया गया.
अवैध खनन मामलों की जांच कर रही एसआईटी के प्रमुख एडीजीपी एम चंद्रशेखर ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी और उनके बेटे निखिल कुमारस्वामी के खिलाफ पूर्व सीएम के खिलाफ जांच को बाधित करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. कुमारस्वामी के खिलाफ जांच उन आरोपों से संबंधित है कि उन्होंने 2006 से 2008 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान कानून का उल्लंघन करते हुए बेल्लारी जिले में श्री साईं वेंकटेश्वर मिनरल्स (एसएसवीएम) को 550 एकड़ का खनन पट्टा अवैध रूप से मंजूर किया था. वह अब केन्द्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री हैं.