मणिपुर में CRPF के एक जवान ने दो साथियों को मारी को गोली, खुद भी आत्महत्या
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;
13th February Live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में नया टैक्स बिल पेश किया. वित्त मंत्री के बिल पेश करने के दौरान विपक्ष ने जमकर बवाल काटा और सदन से वॉकआउट कर लिया.
लखनऊ में एक तेंदुआ एक मैरिज लॉन में शादी समारोह में घुस आया. वन विभाग और स्थानीय पुलिस की टीम स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही थी. लेकिन तेंदुआ ने दो बार लगातार हमला कर दिया और एक राइफल छीन ली.
Crazy visuals from Lucknow, UP where a leopard gatecrashed a wedding at a marriage lawn. A team of forest dept and local police, trying to contain the situation, was caught off guard with two consecutive attacks by the leopard which snatched a rifle. pic.twitter.com/ehfuBvcC51
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) February 12, 2025
मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में CRPF कैंप में एक जवान ने गोलीबारी की. इस घटना में 3 साथियों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए. खुद हमलावर ने भी आत्महत्या कर ली.
मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र साइबर सेल ने कॉमेडियन समय रैना को चार दिनों के भीतर यानी 17 फरवरी तक रणवीर इलाहाबादिया को विवाद की जांच में शामिल होने को कहा है.
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की समय रैना के इंडिया गॉट लेटेंट पर की गई विवादित 'अनैतिक' टिप्पणी के गंभीर परिणाम सामने आए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने चल रहे हंगामे के बीच कंटेंट क्रिएटर को अनफॉलो कर दिया है.
गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है.
लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने न्यू इनकम टैक्स बिल को पेश कर दिया है।
स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना को उनके यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लैटेंट को लेकर चल रहे विवाद के सिलसिले में महाराष्ट्र साइबर सेल ने एक बार फिर तलब किया है। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि रैना ने समन का जवाब देने के लिए और समय मांगा है, क्योंकि उनका मार्च के तीसरे सप्ताह तक अमेरिका से लौटने का कार्यक्रम है।
शरद पवार द्वारा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को सम्मानित करने पर, शिव सेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे कहते हैं, "मैं उनकी (शरद पवार) उम्र, वरिष्ठता और सिद्धांतों के बारे में बात नहीं करूंगा। यह हमारा सिद्धांत है कि हम कभी भी इस तरह के व्यक्ति (एकनाथ शिंदे) का सम्मान न करें। उन्होंने (एकनाथ शिंदे) न केवल हमारी पार्टी और परिवार को विभाजित किया है, बल्कि महाराष्ट्र की रीढ़ को भी विभाजित किया है- राज्य में औद्योगीकरण। जो महाराष्ट्र द्रोही है, वह देश द्रोही भी होता है..."