'बाबा सिद्दीकी केस,उद्धव बोले- यह सरकार सिर्फ टैब पर रख रही नजर
देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;
13th October live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, "चाहे बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी हो या अक्षय शिंदे (बलात्कार के आरोपी) का एनकाउंटर हो। इस सरकार के हर काम पर संदेह जताया जा रहा है और यह अच्छी बात नहीं है। हमें नहीं पता कि गिरफ्तार किए गए आरोपी कौन हैं। वे (महाराष्ट्र सरकार) हमारी गतिविधियों पर नज़र रख रहे हैं, लेकिन अपराधियों पर नज़र नहीं रख रहे हैं।"
तीसरा फरार आरोपी शिवा बताया जा रहा है और वो यूपी के बहराइच जिले का है। उसकी मां ने कहा कि वह कबाड़खाने में काम करने पुणे गया था। मुझे सिर्फ इतना पता था। वह मुंबई में क्या कर रहा था, इसकी मुझे जानकारी नहीं थी... वह होली में घर आया था। उसके बाद वह नहीं आया। वह मुझसे कॉल पर भी बात नहीं कर रहा था, इसलिए मैं घटना के बारे में कुछ नहीं कह सकती। उसकी उम्र करीब 18-19 साल है..."
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "यह एक दुखद और गंभीर घटना है। बाबा सिद्दीकी से मेरी गहरी दोस्ती थी। इस तरह की घटना से हम सभी स्तब्ध हैं। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जांच जारी है। आज आरोपियों की हिरासत मिलने के बाद पुलिस ब्रीफिंग करेगी। जो थ्योरी आ रही हैं, वे आधिकारिक नहीं हैं। कुछ एंगल देखे जा रहे हैं और जांच चल रही है... इतनी गंभीर घटना के बाद भी उन्हें (शरद पवार) सिर्फ सत्ता चाहिए।"
एनसीपी-एससीपी नेता मजीद मेमन का कहना है कि बाबा सिद्दीकी पर यह हमला राजनीतिक कारणों से नहीं हुआ है। वह एक सफल व्यवसायी थे - हो सकता है कि इससे कोई दुश्मनी जुड़ी हो। उन्हें पहले भी धमकियां मिली थीं और उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी... पुलिस को इन बातों को गंभीरता से लेना चाहिए और ऐसी बातों का प्रचार नहीं करना चाहिए... दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी तस्वीरें टेलीविजन पर प्रसारित की जा रही हैं। कानून इसकी इजाजत नहीं देता..."
सोशल मीडिया पर एक प्रोफाइल से बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेने का दावा किया गया है साथ ही यह भी दावा किया गया है कि इस हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है पुलिस इसको भी वेरीफाई कर रही है कि यह जो दावा किया गया है इसमें कितनी सच्चाई है जो दो आरोपी कल गिरफ्तार हुए हैं उनसे भी इस संदर्भ में पूछताछ की जा रही है।
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति अच्छी रही है। इसलिए बड़े उद्योग मुंबई में आए हैं। कल बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई, जो राज्य के पूर्व मंत्री थे...उन्हें राज्य सुरक्षा मुहैया कराई गई थी और उनकी हत्या कर दी गई। इसका क्या मतलब है? यह सीएम की विफलता है...आपने (सीएम) जिस तरह से पुलिस का इस्तेमाल किया है, उसी वजह से अब पुलिस और कानून का डर नहीं रह गया है। दिनदहाड़े कभी भी हत्याएं हो रही हैं...अभी तक हम कहते रहे हैं कि राज्य के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस पूरी तरह से विफल हैं। उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। लेकिन अब राज्यपाल को हस्तक्षेप कर देवेंद्र फडणवीस को गृह मंत्री के पद से हटाना चाहिए।
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, "कल मुंबई में जो हुआ, मैं उस पर यकीन नहीं कर सकता। वह हमारे नेताओं में से एक थे और उन्होंने मुंबई में सालों तक काम किया है। वह कांग्रेस में भी थे और तीन बार विधायक रहे। उन्होंने मंत्री के तौर पर भी काम किया। पुलिस विभाग ने बहुत जल्द ही अपनी जांच शुरू कर दी। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 5 टीमें बनाकर अलग-अलग राज्यों में भेजी गई हैं। सीएम, गृह मंत्री और मैं स्थिति पर नज़र रख रहे हैं। किसने (हत्या के लिए) सुपारी दी और इस सब के पीछे कौन है, मुझे लगता है कि यह 2-3 दिनों में पता चल जाएगा। आज रात 8:30 बजे मुंबई की तर्ज पर बड़ा क़ब्रिस्तान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा... विपक्ष यह कहेगा (सरकार पर आरोप लगाएगा) लेकिन हमारा काम कानून-व्यवस्था का ख्याल रखना है। डिप्टी सीएम ने यहां का दौरा किया। मैंने उनसे और सीएम से भी बात की है और उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि हमें जल्द ही पता चल जाएगा कि इसके पीछे कौन लोग थे..."
मुंबई पुलिस का कहना है कि बाबा सिद्दीकी पर निशाना साधते हुए कुल 6 गोलियां चलाई गई थी। उनमें से तीन गोली उन्हें लगी। हमने तीसरे संदिग्ध की भी पहचान कर ली है और वो जल्द ही गिरफ्त में होगा।
असम में भूकंप के झटके से लोग सहम गए। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.२ दर्ज की गई है। ब्रह्मपुत्र के उत्तरी तट पर उदलगुरी जिले में 15 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया।भूकंप के केंद्र का सटीक स्थान गुवाहाटी से लगभग 105 किलोमीटर उत्तर और तेजपुर से 48 किलोमीटर पश्चिम में असम-अरुणाचल प्रदेश सीमा के पास है।पड़ोसी दरांग, तामुलपुर, सोनितपुर, कामरूप और विश्वनाथ जिलों में भी लोगों ने झटके महसूस किए। ब्रह्मपुत्र के दक्षिणी तट पर कामरूप मेट्रोपॉलिटन, मोरीगांव और नागांव में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
रिपोर्ट में कहा गया है कि भूकंप पश्चिमी अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाकों के साथ-साथ पूर्वी भूटान में भी महसूस किया जा सकता है।किसी के घायल होने या किसी संपत्ति को नुकसान पहुंचने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है।पूर्वोत्तर क्षेत्र उच्च भूकंपीय क्षेत्र में आता है, जिसके कारण इस क्षेत्र में अक्सर भूकंप आते रहते हैं।
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जांच एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक कर रहे हैं। वहीं आरोपियों पर भारत न्याय संहिता की धारा 103(1), 109, 125 और 3(5) तहत मामला दर्ज किया गया है।