शंभू बॉर्डर पर बवाल, दिल्ली कूच कर रहे किसानों पर छोड़े गए आंसू गैस के गोले

Update: 2024-12-14 00:45 GMT
Live Updates - Page 2
2024-12-14 04:33 GMT

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को लोकसभा में संविधान पर चल रही बहस का जवाब दे सकते हैं. इससे एक दिन पहले कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा पर संविधान को संघ की नियम पुस्तिका बनाने का आरोप लगाया था.

2024-12-14 03:23 GMT

दिल्ली पुलिस के अनुसार, डीपीएस आरके पुरम सहित दिल्ली के कई स्कूलों को शनिवार को बम की धमकी वाले ईमेल मिले. यह इस हफ्ते में तीसरी बार है, जब इस तरह की धमकी मिली है.

2024-12-14 01:36 GMT

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने तेलंगाना की कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि अभिनेता अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी साबित करती है कि इस पुरानी पार्टी का रचनात्मक उद्योग के प्रति कोई सम्मान नहीं है.

2024-12-14 01:25 GMT

पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ के दौरान महिला की मौत के मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन जेल से रिहा हो गए हैं. एक्टर के पिता और ससुर उन्हें लेने हैदराबाद के चंचलगुडा सेंट्रल जेल पहुंचे हैं. बता दें कि अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को ही इस मामले में जमानत मिल गई थी.

2024-12-14 00:45 GMT

एक्टर अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाई कोर्ट से जमानत तो मिल गई, लेकिन रिहाई नहीं हो सकी. ऐसे में उनकी रिहाई नहीं हो सकी. हालांकि, आज वह जेल से बाहर आ सकते हैं.

Tags:    

Similar News